खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ़,चंदौली। चिर प्रसिद्ध क्षेत्र के देबी मंदिर माता अमरा भगवती धाम में आयोजित नव दिवसीय हरिकीर्तन का समापन के बाद कन्या पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन आरती कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हुआ।
तत्पश्चात भंडारा का भी आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
शिवे दुर्गे शिवे दुर्गे दुर्गे दुर्गे शिवे शिवे के मंत्रोत्चार के उद्घोष से आयोजित हरीकीर्तन से वनांचल की सुरम्य वादियां भक्तिमय हुयी।

माता अमराभगवती धाम में क्षेत्र के साथ ही पड़ोसी जनपद सोनभद्र मिर्जापुर तथा गैर राज्य झारखंड बिहार मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ तक के श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहता है

माता अमराभगवती धाम में क्षेत्र के साथ ही पड़ोसी जनपद सोनभद्र मिर्जापुर तथा गैर राज्य झारखंड बिहार मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ तक के श्रद्धालुओं का आवागमन होता रहता है।

तेंदू के पेड़ की जड़ में से माता की प्रतिमा स्वतःप्रकट हुयी है


मान्यता है कि श्रद्धा व पूरी निष्ठा से माता के दरबार में जाकर के की गई कामना की पूर्ति अवश्य ही फलीभूत होती है।
बताया जाता है कि नर्बदापुर गांव के समीप अमरा जंगल मे मौजूद तेंदू के पेड़ की जड़ में से माता की प्रतिमा स्वतःप्रकट हुयी है।जिससे वह पेड़ में बारहो महीने फल से आच्छादित रहता है।
दानदाताओं के सहयोग से विशाल मंदिर का निर्माण भी कराया गया है।जिसे माता अमराभगवती शक्ति पीठ
के नाम से जाना जाता है।
जहां पर दर्शन पूजन हवन के साथ ही शादी विवाह मुंडन संंस्कार कथा श्रवण ईत्यादि धार्मिक आयोजन किया जाता रहता है।