विसर्जन स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात, प्रशासन बरत रहा पूरी सतर्कता

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जिले के विभिन्न क्षेत्रो में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार को किया जा रहा है। जिलाधिकारी ईशा दुहन और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने विसर्जन स्थलों, पुतला दहन स्थल का निरीक्षण किया और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

जिलाधिकारी ईशा दुहन व पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने लोगो से विशेष सर्तकता बरतने की अपील की

जिलाधिकारी ईशा दुहन और पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने विसर्जन स्थलों पर पहुंचे और उन्होंने जायजा लिया। द्वय अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की। जनपद के पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित दामोदरदास पोखरा समेत अन्य क्षेत्रों की नहरो में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा रहा है ।

NDRF, अग्निशमन, मेडिकल चिकित्सक टीम की भारी संख्या में तैनाती

द्वय अधिकारी ने पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित दामोदरदास पोखरा, मानस नगर में पुतला दहन स्थल का निरीक्षण किया। कहा कि सुरक्षा के दृष्टिगत चाक चौबंद व्यवस्था पर्याप्त है। एनडीआरएफ टीम, अग्निशमन, मेडिकल चिकित्सक टीम भारी संख्या में तैनाती की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं जो दुर्गा प्रतिमाओं की टोली विसर्जन करने निकल रही है उनके साथ पुलिस बल तैनात है ।
इस दौरान उप जिलाधिकारी पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर अविनाश कुमार, क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पीडीडीयू नगर थाना प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।