DM ईशा दुहन के निर्देश पर SDM ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण किया
खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
सकलडीहा‚चंदौली। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार लगातार आम जनमानस के स्वास्थ्य को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग को चुस्त-दुरुस्त करने एवं दवाओं सहित विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने पर करोड़ों रुपया खर्च करती है वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा के डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मी सरकार की मंशा पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं जानकारी के अनुसार गुरुवार को उपजिलाधिकारी मनोज पाठक के आकस्मिक निरीक्षण में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा पर डॉक्टरों सहित कुल 28 स्वास्थ्य कर्मी अनुपस्थित पाए गए।
SDM ने स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने को उच्चाधिकारियों को प्रेषित की रिपोर्ट
SDM ने अनुपस्थित डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने को उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही है विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टरों के लेटलतीफी एवं मनमानेपन एवं कार्य में लापरवाही को लेकर SDM सकलडीहा को लगातार शिकायत मिल रही थी इधर कुछ दिनों से कोरोना वैक्सीन लगाने में घोर लापरवाही बरतने की शिकायत जिलाधिकारी ईशा दुहन से की गई थी जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सकलडीहा मनोज पाठक ने सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सुबह 10 बजे औचक निरीक्षण किया जिसमें दो पुरुष डॉक्टर, एक आयुष महिला डॉक्टर सहित कुल 25 स्वास्थ्य कर्मी नदारद मिले जिस पर उपजिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही करने की बात कही है आपको बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांसद एवं कैबिनेट मंत्री महेंद्र पांडे द्वारा गोद लिया गया है अब आप सहज अनुमान लगा सकते हैं कि कैबिनेट मंत्री के गोद लिए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जब यह हाल है तो अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का क्या हाल होगा स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि यहां पर अक्सर डॉक्टर मरीजों को नहीं देखते जिसकी शिकायत सामुदायिक अधीक्षक से करने के बावजूद भी कोई भी सुधार नहीं किया गया वहीं डॉक्टरों की मनमानी एवं कार्य के प्रति शिथिलता की शिकायत उपजिलाधिकारी को मिलती रही है इस बाबत उप जिलाधिकारी मनोज पाठक ने कहा कि अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए अवगत कराया जाएगा वही सामुदायिक स्वास्थ्य अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि संबंधित अनुपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों को स्पष्टीकरण जारी किया गया है। Khabari Post.com