खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा। शुक्रवार दोपहर बाद नोएडा के सेक्टर तीन स्थित एक प्लास्टिक की फैक्टरी में भयंकर आग लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सूचना मिलने पर दमकल की तकरीबन एक दर्जन वाहनों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है। भरसक आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकल के लोग पूरी तरह से इस कार्य में जुटे हुए है।

आग बुझाने का काम जारी ‚समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नही

प्राप्त जानकारी के अनुसार आग लगने से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है हालांकि आग बुझाने का काम जारी है। जैसे ही आग पर काबू पाया जाता है।उसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।
फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि आग कैसे लगी और ना ही किसी प्रकार के जान माल के नुकसान ही के बारे में पता चला है। वहीं मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों नेे बताया कि आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट हो सकता है। हालांकि अभी आधिकारिक पुष्टी होना बाकी है।
वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को सेक्टर तीन के सी 14 स्थित एक प्लास्टिक की फैक्टरी में आग लगी है और अभी आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है। दमकल की कई गाड़ियां लगाई गई है।