खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
पीडीडीयू नगर,चंदौली। ROAD ACCIDENT-2022 : प्रति वर्ष शासन और प्रशासन की ओर से यातायात सप्ताह से लेकर यातायात माह व इसके अलावा कई अन्य जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं। बावजूद नियमों की अनदेखी से लोग बाज नहीं आ रहे हैं।
आखिर सरकार भी करे तो क्या करे। जागरूकता अभियान चलाकर स्कूलों से लेकर कालेजो व सार्वजनिक स्थानों पर लोगो को जागरूक करने के लिए रैलियां व नुक्कड़ नाटक तक किये जाते रहे है। एक नतीजा वही सीफर।
नियमेां में अनदेखी से हो रही ACCIDENT में बृध्दि
लोग एक तरफ कार्यक्रमो में शरीक होते है और उसे देखते है और वे ही उन नियमेां की अनदेखी करते है। नतीजन सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि होती रही है।
सबसे बड़ा चैंकाने वाला तथ्य यह है कि इस वर्ष सितंबर माह तक ही चंदौली में 166 ACCIDENT हुईं जिनमें रिकार्ड 99 लोगों की मौत हो चुकी है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार ज्यादातर सड़क हादसे हाईस्पीड और वाहनों को गलत तरीके से ओवरटेक करने में हुए है।
‘‘ सावधानी हटी दुर्घटना घटी ’’ श्लोगन के बाद भी अधिकतर वाहन चालक हड़बड़ी में
सबसे बड़ी बात यह है कि लोग जागरूकता कार्यक्रमों में पार्टिसीपेट करने के बाद भी सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, तेज गति, शराब पीकर वाहन चलाना व वाहनों को गलत तरीके से ओवरटेक करना सारी बाते आम बाते हो गई है।
श्लोगन लगे रहते है कि ‘‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी ’’ सड़क पर अधिकतर वाहन चालक हड़बड़ी में दिखाई देते हैं। ऐसे में गाड़ी से पल भर के लिए ध्यान हटते ही लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते है। लापरवाही के कारण जिले में प्रतिवर्ष सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है।
आइए देखते है पिछले पाॅंच वर्षो का रिकार्ड –
जिले में वर्ष 2018 में 87 सड़क दुर्घटनाओं में 45 लोगों ने अपनी जान गंवाई वहीं 50 घायल हुए । इसी प्रकार वर्ष 2019 में हुई 105 सड़क ACCIDENT में 74 लोगों की मौत हुई वहीं 43 लोग घायल हुए।
वर्ष 2020 में हुई 70 सड़क दुर्घटनाओं में 57 मौत और 30 घायल हुए। वर्ष 2021 में हुई 114 सड़क दुर्घटनाओं में 70 मौतें व 63 लोग घायल हुए। वर्ष 2022 में 99 लोगों की मौत हुई और 76 लोग घायल हुए।
वर्ष 2022 में सबसे अधिक मौते मई में 31 ACCIDENT में 20 ने गवाई जान
वही वर्ष 2022 में जनवरी से सितंबर माह के बीच सड़क हादसों में सबसे अधिक मौतें मई माह में हुई है। मई 2022 में हुई 31 सड़क दुर्घटनाओं में 20 लोगों ने अपनी जान गंवाई जबकि 17 लोग घायल हुए।
वहीं जनवरी माह में सड़क हादसों में 15, फरवरी में 09, मार्च में 14, अप्रैल में 07, जून में 11, जुलाई में 13, अगस्त में 05, सितंबर में 05 लोगों की मृत्यु हुई। आंकड़ों के अनुसार जिले में कई हादसे हाइवे पर हुए हैं।
आंकड़ों के अनुसार जिले में वर्ष 2022 में जनवरी से सितंबर माह तक के बीच हुए 162 में 48 सड़क दुर्घटनाएं नेशनल हाइवे दो व 42 सड़क दुर्घटनाएं स्टेट हाइवे पर हुई हैं। वाहन चलाते समय बरती गई थोड़ी सी लापरवाही हादसों का कारण बनती है। नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने से कई बार अपने साथ दूसरों की जान को लोग खतरे में डालते हैं।