युवाओं की भागीदारी से गंगा होगा स्वच्छ – शैलेन्द्र प़साद

रिपोर्ट –अनमोल कुमार 

मोकामा ( पटना ) । नमामि गंगे कार्यक्रम में युवाओं की सहभागिता अंतर्गत ग्राम स्तरीय गंगा दूतो का दो दिवसीय प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र पटना के सौजन्य से पंचायत सरकार भवन दरियापुर मोकामा के सभागार में आयोजित किया गया ।

कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए हाथीदह ग्राम पंचायत के मुखिया शशि शंकर शर्मा ने कहा कि उपस्थित युवा इस प्रशिक्षण के बाद गंगा दूत के रूप में जाने जाएंगे यह युवाओं के कंधों पर बड़ी भागीदारी है। उन्होंने कहा कि गंगा को निर्मल और अगर गाने युवाओं की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने गंगा स्वच्छता और स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए स्वच्छता के छोटे-छोटे तरीकों की जानकारी दी ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में दरियापुर ग्राम पंचायत के मुखिया शैलेंद्र प्रसाद में कहां की युवाओं के भागीदारी और सहभागिता से हैं गंगा को निर्मल बनाया जा सकता है उन्होंने बताया कि हमारे ग्राम पंचायतों में घर घर सूखा और गीले कचरे के लिए डस्टबिन उपलब्ध कराए गए हैं । इसी कड़ी में गंगा की स्वच्छता के लिए जागरूकता अभियान को तेज करना होगा ।

मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रोफ़ेसर प्रभात शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा का मतलब है वायु और वायु का वेग से सामाजिक परिवर्तन और चेतना जागेगी, गंगा स्वच्छता के प्रति युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है । उन्होंने हिमालय से लेकर बंगाल की खाड़ी तक के गंगा सफर की गाथाओं से युवकों को बताएं। उन्होंने कहा कि गंगा के गाद को निकाल कर अगर टाल क्षेत्र में डाल दिया जाए तो गंगा तो स्वच्छ होगा ही टाल की उपज भी बढ़ेगी 

कार्यक्रम का संचालन स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार ने की । इस क्रम में योगाभ्यास वाद विवाद समूह चर्चा प्रार्थना एवं कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम मंगलम के सचिव भोला प्रसाद जय भीम युवा मंडल के सचिव नीतीश कुमार समाजसेवी बैजनाथ पासवान और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अन्नु कुमारी आदि ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा प्रतिभागियों को संबोधित किया।