कायाकल्प योजना के अंतर्गत निर्धारित मानकों पर तेजी से कार्य कराते हुए समस्त विद्यालयों को करें संतृप्त –ईशा दुहन ( डी एम चंदौली)

कार्य में शिथिलता या लापरवाही पाये जाने पर की    जायेगी कड़ी कार्यवाही -जिलाधिकारी

चंदौली/दिनांक 11 अक्टूबर, 2022 (सू0वि0) : जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प योजना अंतर्गत निर्धारित समस्त 19 बिंदुओं पर तेजी से कार्य करते हुए विद्यालयों का संतृप्तिकरण किया जाए।

वर्तमान माह के अंत तक सभी मानकों पर कार्य प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित हो। अगली बैठक में कोई बहानाबाजी नहीं चलेगी। अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक के दौरान कायाकल्प योजना के अंतर्गत अवशेष समस्त परिषदीय विद्यालयों में रैम्प एवं रेलिंग अवश्य अगले 10 दिनों में बन जाने चाहिये। जिन विद्यालयों में अभी भी बालक एवं बालिकाओं के लिए स्वच्छ शौचालय नहीं बना है वहां अगले 15 दिनों में शत प्रतिशत शौचालयों का निर्माण प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाए।

सभी परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल का प्रबंध सुनिश्चित रहे। लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विद्यालयों में टायलिंग का कार्य हर हाल में पूर्ण करा लिया जाए। इसके साथ ही समस्त विद्यालयों में बाउंड्री वाल का निर्माण शीघ्रतीशीघ्र पूर्ण करा लिया जाए।

सभी परिषदीय विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल का प्रबंध सुनिश्चित रहे। लक्ष्य के सापेक्ष समस्त विद्यालयों में टायलिंग का कार्य हर हाल में पूर्ण करा लिया जाए। इसके साथ ही समस्त विद्यालयों में बाउंड्री वाल का निर्माण शीघ्रतीशीघ्र पूर्ण करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जहा पर अभी तक कार्य शुरू नहीं हुआ है ,अगले दिन से प्रत्येक दशा में कार्य प्रारंभ करा दिया जाए। सभी ग्राम पंचायतों में एक साथ कार्य शुरू कराकर तेजी से पूर्ण कराया जाए।

उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत विद्यालयों में नवंबर माह से पूर्व फर्नीचर निश्चित रूप से लगाए जाने के निर्देश दिए। कहा कि जाड़े के मौसम के दृष्टिगत यह कार्य अवश्य पूर्ण करा लिया जाए जिससे ठंड में बच्चों को फर्श पर न बैठना पड़े। उन्होंने निर्देशित करते हुए  कहा कि संबंधित अधिकारी गण गंभीरता से लेते हुए कायाकल्प के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराएं। कहा कि  विद्यालयों में अध्यापकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित हो। मेन्यू के अनुसार मिड डे मील बनना सुनिश्चित हो। खाने में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

कहीं से भी कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि कायाकल्प के तर्ज पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में भी सभी कमियां चिन्हित करते हुए अविलंब पूर्ण कराया जाए। सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने कायाकल्प के निर्धारित सभी मानकों पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए अगले 10 दिनों में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाए जाने के कड़े निर्देश दिए।

कहा की इसमें शिथिलता या लापरवाही कत्तई क्षम्य नहीं होगी। समीक्षा के दौरान कायाकल्प योजना के अधिकतम मानकों में पीछे रहने पर खंड विकास अधिकारी चहनिया एवं नौगढ़ का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। 

    बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर डायट के प्रधानाचार्य एवं अधिशासी अधिकारी सैयदराजा के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए

      बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर डायट के प्रधानाचार्य एवं अधिशासी अधिकारी सैयदराजा के खिलाफ स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद तथा विकास खंड स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारीगण लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य करें। निरीक्षण के दौरान कायाकल्प के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों, निर्धारित मानकों, मध्यान भोजन, अध्यापकों की समय से उपस्थित एवं पठन-पाठन की गुणवत्ता की प्रमुखता से जांच करें। 

       बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीतेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारीगण, खंड शिक्षा अधिकारीगण, एडीओ पंचायतगण सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।