23 सितंबर को प्रसव के दौरान महिला की हुई थी मौत


खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली।
उस समय अफरा तफरी मच गई जब लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर व जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश पर गुरूवार को उपजिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद व प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. विकास सिन्हा के साथ एडिशनल सीएमओ अनुप कुमार ने सिकंदरपुर स्थित मां भगवती हास्पिटल को सीज कर दिया। इसके साथ ही स्थानीय ग्लोबल व अन्य जांच सेटरों पर भी छापेमारी की गई। छापेमारी में ग्लोबल जांच सेंटर में बगैर डाक्टर के ही जांच का कार्य किया जा रहा था। सीएमओ ने प्रभारी चिकित्साधिकारी व एसडीएम से कहा कि जांच सेंटर यदि बगैर डाक्टर के ही संचालित किया जाता है तो इन्हें कार्यवाई करते हुए सीज किया जाय। कोई भी जांच सेंटर बगैर डाक्टर से संचालित नहीं होना चाहिए।

23 सितंबर एक महिला की मां भगवती हास्पिटल में प्रसव के दौरान हुई थी मौत‚जांच में मिली खामियां

विदित हो कि 23 सितंबर को सिकंदपुर स्थित मीरजापुर निवासी एक महिला की मां भगवती हास्पिटल में प्रसव के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा में खलबली मची और वह तेजी से हरकत में आया। मृतक महिला के परिजनों ने डाक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए काफी तूल तलाम किया था। जिसपर एसडीएम व प्रभारी चिकित्साधिकारी मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजे थे। जिसके बाद गुरुवार को निरीक्षण पर आये एडिशनल सीएमओ अनुप कुमार ने मां भगवती हास्पिटल पहुॅचकर संचालक के नाम से नोटिस चस्पा करते हुए तत्काल प्रभाव से हास्पिटल को सीज कर दिया। साथ ही यह हिदायत भी दिया कि जब तक पूरे प्रकरण की जांच नहीं हो जाती तब तक यह हास्पीटल बंद रहेगा। वहीं नगर के ग्लोबल व अन्य जांच सेटरों पर छापा मारा। छापेमारी में ग्लोबल जांच सेंटर में बगैर डाक्टर के ही संचालन करते हुए पकड़ा।

[smartslider3 slider=”2″]