क्या संयोग है एक तरफ सरकार महिलाओ के सुरक्षा के लिए नित नये –नये कानून बना रही है वही महिलाओं के साथ नित नये -नये तरीके से दरिंदगी रूकने का नाम ही नही ले रही है। वे कब तक सुरक्षित है कहा सुरक्षित है कहना बहुत मुश्किल सा होता जा रहा है। कुछ ऐसा ही मामला लखनऊ के विभूतिखंड के कठौता इलाके में देखने को मिला। जहाँ पर ऑटो सवार दो बदमाशों ने ट्यूशन पढाकर लौट रही टीचर को अगवा कर लिया और उसके साथ माल के पिछे ले जाकर GANG RAPE किया। GANG RAPE के तीन घंटे बाद बदमाश टीचर को बदहवासी की हालत में छोडकर भाग निकले। टीचर रात को कई थानों की चक्कर लगाती रही पर उसे कोई मदद नही मिल सकी। मामला वायरल होने पर रविवार को  मुकदमा दर्ज किया गया।

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। जिले के विभूतिखंड के कठौता इलाके में ट्यूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका को ऑटो सवार दो बदमाशों ने अगवा कर लिया। इसके बाद उसे सुशांत गोल्फ सिटी के प्लासियो मॉल के पीछे झाड़ियों में ले जाकर GANG RAPE किया। तीन घंटे बाद रात में पीड़िता को हुसड़िया चौराहे पर बदहवासी की हालत में फेंककर दोनों भाग निकले। युवती ने रातभर तीन थानों के चक्कर लगाए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। रविवार देर शाम मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विभूतिखंड थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। पुलिस दोनों को तलाश रही है। युवती को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है। 

दुष्कर्म की कहानी युवती की जबानी

हुसैनगंज इलाके में रहने वाली 19 साल की युवती ने बताया कि शनिवार दोपहर 4.30 बजे वह कठौता चौराहे के निकट स्थित फायर स्टेशन के पास ट्यूशन पढ़ाने गई थी। करीब दो घंटे बाद घर लौटने के लिए चौराहे से ऑटो पकड़ा। उसमें चालक के अलावा एक युवक बैठा था। उसे सवारी समझकर वह भी ऑटो में बैठ गई। हुसड़िया चौराहे के पास पहुंचते ही चालक ने ऑटो को शहीद पथ पर चढ़ा लिया। युवती ने गलत दिशा में जाने पर टोका तो चालक ने सवारी लेने की बात कह दी। संदेह होने पर युवती ने शोर मचाया। इस पर पहली बार तो दोनों ने उसे डपटा, लेकिन दूसरी बार में सिर पर किसी भारी वजन के सामान से वार कर दिया, जिससे वह बेसुध हो गई।

युवती ने बताया कि दोनों उसे प्लासियो मॉल के पीछे झाड़ियों में ले गए और वहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। करीब तीन घंटे तक युवती को कब्जे में रखने के बाद दोनों देर रात उसे ऑटो से हुसड़िया चौराहे के पास लेकर पहुंचे और सुनसान स्थान देखकर फेंककर भाग निकले। इसके बाद पीड़िता ने परिवारीजन को घटना की सूचना दी और पुलिस के पास गई। लेकिन उसे चौराहे पर बने पुलिस बूथ से कोई मदद नहीं मिली। 

पीड़िता तीन थानों के काटती रही चक्कर ‚सोशल मीडिया के कारण दर्ज हुआ मुकददमा

पीड़िता का आरोप है कि शनिवार को वह रातभर तीन थानों के चक्कर काटती रही हुसड़िया चौकी की पुलिस से जब कोई मदद नही मिली तो वह गोमतीनगर थाने गई । वहां से उसे विभूतिखंड व सुशांत गोल्फ सिटी थाने में शिकायत करने के लिए कहा गया। इन दोनों थानों में भी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद रविवार देर शाम को मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब जाकर पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी हुई। उनकी फटकार लगने पर विभूतिखंड थाने की पुलिस हरकत में आई। प्रभारी निरीक्षक राम सिंह के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर इमरान और आकाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों को तलाशा जा रहा है।