किन्नर समुदाय के कलाकारों ने किया बेहतरीन कत्थक नृत्य
थैलेसीमिया, एनीमिया व ब्लड कैंसर के बच्चो व सामाजिक संस्था के छात्रों के बच्चों ने दिखाया अपना अपना हुनर= मानव रक्त फाउंडेशन
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
वाराणसी । मानव रक्त फाउंडेशन व विश्व ज्योति जनसंचार केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार को कैंटोमेंट क्षेत्र में किया गया। जिसमें विभिन्न जिलों के कुल 40 बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया, जिसमें योग्यतानुसार कुल 22 बच्चों को प्रतिभाग का मौका दिया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक संस्था खुला आसमान के बच्चों ने जहां शानदार नृत्य की प्रस्तुति कर वाहवाही बटोरी, वहीं किन्नर समुदाय के कलाकारों ने बेहतरीन कत्थक नृत्य किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि चन्दौली जिले के ब्रांड एंबेसडर स्वीप आइकॉन राकेश यादव रोशन व विशिष्ट अतिथिगणों अंतर राष्ट्रीय संचालक डॉक्टर भारत भूषण यादव, डॉक्टर एकता रजोरिये, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज रमेश राय, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सहायक अध्यापक डॉ गिरीश कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में अलग तरीके से डांस व गीत व पेंटिंग बनाकर अपने अनुभव किया साझा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपने अलग अलग तरीके से डांस व गीत व पेंटिंग बनाकर अपने अनुभव साझा किया। वही किन्नर समुदाय से भी एक अच्छी प्रस्तुति हुई। वही शिवतांडव भी बच्चो ने किया प्रेरणा कला मंच के साथियों ने अपने नुक्कड़ व गीत गाकर रक्तदान जन जागरूकता को बढ़ावा देने का संदेश दिया।
सेंचुरी ब्लड डोनेट करने वाले रक्त वीरों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर वाराणसी में 100 बार से ज्यादा रक्तदान करने वाले रक्तवीर साथियों को मुख्य अतिथि के द्वारा माल्यर्पण व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि राकेश रौशन ने कहा की संस्था के माध्यम से जिस तरीके से रक्तदान जन जागरूकता पर लगातार कार्य किया जा रहा है, यह बहुत ही सराहनीय है। आज बनारस जनपद व आसपास जिले के बच्चों ने जिस तरीके से अपने परफार्मेंश दिए वह अतुलनीय है।
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी साथी मौजूद रहे वही एकता,अविनाश,रोली रघुवंशी,एडवोकेट अबू हासिम,सलमान चौधरी,फादर परवीन जोशी, बिन्नी वर्मा, परमोद सिंह, सत्यपरकश आर्य जी,मीना,मुकेश झंझरवाला, वंश,अताउल्लाह खान आदि लोग मौजूद थे। https://khabaripost.com