आयुष्मान कार्ड से सुरेश चौहान को मिली नयी जिंदगी,
आयुष्मान भारत योजना के तहत 1949 बीमारियों का हो रहा इलाज
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क ।
डी डी यू नगर ‚चंदौली।
मुगलसराय का अलीनगरवासी सब्जी विक्रेता सुरेश चौहान, 50 वर्ष का एक साल पहले गांव के ही शिविर में आयुष्मान कार्ड बना था। 15 अगस्त को असहनीय पेट दर्द हुआ। फिर परिवार वाले निजी अस्पताल ले गए। जांच में पता चला कि आंत फंसकर फट गई है। ऑपरेशन में बहुत पैसा लगेगा। फिर आरडी मेरोरियल अस्पताल में आयुष्मान योजना के तहत एक लाख से ऊपर के पेट का ऑपरेशन पूरी तरह निःशुल्क हुआ। आज वह खुद को आयुष्मान भारत योजना के कारण जिंदा मान रहा है।
आयुष्मान की कहानी PATIENT की जबानी
सुरेश तो सिर्फ बानगी भर हैं। ऐसे अनगिनत मामले हैं जो जिले में आयुष्मान योजना से नई जिंदगी पाए हैं। योजना के नोडल अधिकारी डॉ अमित दुबे ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत 1949 बीमारियों का इलाज हो रहा है। जिले में कुल 33 निजी चिकित्सालय व 7 राजकीय चिकित्सालय आयुष्मान भारत योजना में चिन्हित किए गए हैं। इसके माध्यम से 24,431 से अधिक लाभार्थियों का विभिन्न बीमारियों का नि;शुल्क इलाज किया जा चुका है।
इसमें हार्ट अटैक ,कैंसर समेत कई बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। इलाज के दौरान दवा, मेडिकल जांच (एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई समेत कई जांच) पूरी तरह से नि:शुल्क होती है। इस योजना की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई थी।