समूहों के द्वारा लगाये गये विभिन्न प्रकार के स्टाल

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क



चंदौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देश के क्रम में दीपावली के पर्व के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर , समस्त तहसील तथा समस्त विकास खण्ड मुख्यालय परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग को अपने – अपने उत्पादित उत्पादों के स्टॉल लगाए जाने के निर्देश दिये गए

जिलाधिकारी के आदेश केे अनुपालन में गुरूवार को कलेक्ट्रेट परिसर में ओ० डी० ओ० पी० अन्तर्गत

1. फलक आजीविका स्वयं सहायता समूह , सतपोखरी नियामताबाद उत्पाद बनारसी दुपट्टा एवं साडी

2. आरिशा आजीविका स्वयं सहायता समूह , सतपोखरी- नियामताबाद उत्पाद – सूट का कपड़ा एवं साडी , तथा

3. प्रकाश आजीविका स्वयं सहायता समूह , श्रीकण्ठपुर सदर उत्पाद – पानी के दिए . मोमबत्ती के दिए , दीपावली सजावट की वस्तुएं ,

4. गुलाब आजीविका स्वयं सहायता समूह , खण्डवारी चहनिया उत्पाद – चना , सत्तू

5. रोशन आजीविका स्वयं सहायता समूह , तेन्दुहान- बरहनी उत्पाद – मिट्टी के दिए ,

6 राम रहीम आजीविका स्वयं सहायता समूह , धानापुर उत्पाद बच्चों के कपड़े एवं खादी ग्रामोद्योग , चन्दौली से प्राप्त इलेक्ट्रिक चाक के लाभार्थी द्वारा मिट्टी के दिए , गणेश – लक्ष्मी की मूर्ति तथा अन्य वस्तुओं के आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं । जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन कर उत्पादों की प्रशंसा की गयी तथा दीपावली से सम्बन्धित सामग्रियों की खरीददारी की गयी ।