कमला पति संयुक्त चिकित्सालय, जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगढ, मैढी, धानापुर एवं भोगवारा में बर्न यूनिट बनाकर रखा गया क्रियाशील पटाखों से सबसे ज्यादा नुकसान उन बुजुर्गों को होता है, जो एक तरफ बुढ़ापे का मार झेल रहे होते हैं और दूसरी तरफ तमाम बीमारियों से घिरे होते हैं।



खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चन्दौली।

बेहतर स्वास्थ्य, सुख और समृद्धि की कामना के लिए मनाये जाने वाले त्योहार दीपावली, भाई दूज व छठ पूजा की खुशियाँ बरक़रार रखने के लिए जरूरी है। इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं |
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने कहा कि दीपावली से लेकर छठ पर्व तक व्यापक सावधानी बरतने की जरूरत है| इन पर्वों में लोग आपस में मिलता जुलते हैं। छठ पर्व सामूहिक रूप से सम्पन्न किया जाता है | इसके लिए जिला स्तर पर समीक्षा करते हुए संक्रमण के नियंत्रण के प्रभावी उपाय किए गए। मेडिकल कालेजों, जिला अस्पतालों, पीएचसी और सीएचसी स्तर पर इमरजेंसी व्यवस्था को सक्रिय और प्रभावी बनाते हुये 24 घंटे सेवा दी जाएगी |

संवेदनशील स्थानों पर 24 घंटे आपातकालीन सेवा उपलब्ध- सीएमओ

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर बी शरण ने कहा कि दीपावली व छठ पूजा को देखते हुये स्वास्थ्य टीम जिले में 24 घंटे सेवा देगी। इसमें कमला पति संयुक्त चिकित्सालय, जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नौगढ, मैढी, धानापुर एवं भोगवारा में बर्न यूनिट बनाकर क्रियाशील रखा गया है | इमरजेंसी सेवा भी 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। साथ ही संवेदनशील स्थानों पर चिकित्सकीय सुविधा सहित एम्बुलेस उपलब्ध रहेंगी।

कोरोना के वैरियन्ट अभी भी क्रियाशील‚ अवश्य ले प्रीकोशन डोज

उन्होने लोगों से अपील की है कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए पूरी सावधानी बरतें। कोविड टीकाकरण की प्रीकोशन डोज़ जल्द अवश्य लगवा लें।डॉ आर बी शरण ने कहा कि त्योहारों में खरीददारी के लिए बाजार में अच्छी खासी भीड़ देखी जा सकती है| ऐसे में हर किसी को यह याद रखना है कि अभी कोरोना ख़त्म नहीं हुआ है, इसलिए इन प्रमुख त्योहारों की खुशियाँ को बरक़रार रखने के लिए उन जरूरी बातों का जरूर ख्याल रखें जो कोरोना से सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक हैं|

नही होगी परेशानी अगर आप चेते ‚अपनी सुरक्षा के साथ दूसरों का भी रखे ध्यान

[smartslider3 slider=”2″]

बाजार में खरीददारी के वक्त मास्क से मुंह व नाक अच्छी तरह से ढककर रखे | एक दूसरे से उचित दूरी जरूर बनाए, दुकान में प्रवेश करते वक्त और निकलते वक्त हाथों को अच्छी तरह सेनेटाइजर करे | साथ ही साबुन-पानी से हाथ धुलने के बाद ही घर के किसी सामान को हाथ लगाएं| दुकानदार (विक्रेता) भी इस बात का पूरा ख्याल रखें कि वह दुकान-शो रूम पर पूरे समय मास्क लगाकर रखें और बीच-बीच में हाथों की स्वच्छता का भी ख्याल रखें क्योंकि वह दिनभर में न जाने कितने लोगों के संपर्क में आते हैं | इसलिए खुद के साथ दूसरों की सुरक्षा के लिए इसे अपनाना बहुत जरूरी है|

सेनेटाइजर लगे हाथों से कतई पटाखों को न छुएं ‚ हो सकता है घातक


डॉ शरण ने कहा कि पटाखों का शोर और उसका धुआं हमारी साँसों और फेफड़ों को प्रभावित कर सकता है| इसलिए खुद के साथ, घर-परिवार और समुदाय को सुरक्षित बनाने के लिए पटाखों से दूर रहें| पटाखों का धुआं व शोर कि तेज आवाज के पटाखों से बच्चों के साथ साथ गर्भवस्थ शिशुओं व दिल के मरीजों के लिए समस्या खड़ा हो जाती है | लोगों को तेज आवाज वाले पटाखों से परहेज करना चाहिए | दीपावली पर आतिशबाजी से केवल वायु प्रदूषण ही नहीं होता है बल्कि इससे ध्वनि प्रदूषण भी होता है| और अगर यदि पटाखे जलाना ही है तो ग्रीन पटाखों का चयन करें | यह जरूर ध्यान रखें कि सेनेटाइजर लगे हाथों से कतई पटाखों को न छुएं क्योंकि सेनेटाइजर का अल्कोहल व अन्य केमिकल पटाखों के बारूद के संपर्क में आते ही यह बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता |