खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क ।

चकिया‚चंदौली। गुरुवार को शिक्षक संकुल की मासिक बैठक सह कार्यशाला शिकारगंज में नए अध्यक्ष का हुआ जोरदार के साथ सम्पन्न हुई। इसके साथ शिक्षक संघ की मीटिंग में निपुण भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु संकुल शिकारगंज में शिक्षकों की बैठक हुई। सभी शिक्षकों ने अपने अपने अनुभवों एवं टी एल एम के माध्यम से अपनी शैक्षणिक गतिविधियां साझा की।

[smartslider3 slider=”2″]

मीटिंग में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता का भव्य स्वागत करने के साथ उन्हे सम्मानित किया गया। श्री अजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षक हित में मेरा हर कदम आपके लिए समर्पित है, किसी भी अध्यापक बंधु के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा । आपकी हर लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी। मीटिंग में संकुल प्रभारी श्याम बिहारी सिंह, रविंद्र मौर्य, जयंत सिंह, विनय गुप्ता, कृष्णकांत उपाध्याय, आशीष, संदीप मौर्य, ख्यालचंद्र, रमिंद्र, ब्रह्मदत्त, राजेश दुबे, अमन सिंह समेत तमाम शिक्षक उपस्थित रहे।