खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जिलाधिकरी ईशा दुहन एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने अलीनगर थाने में उपस्थित होकर फरियादियों की फरियाद सुनी। अधिकारी द्वय ने शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। थाने में फरियादियों ने अपनी-अपनी शिकायतो को लिखित रूप में दिया।

शिकायतों को जल्द निस्तारित करने का दिया निर्देश

थाना दिवस में कुल 04 शिकायत पत्र प्राप्त हुए जिस पर द्वय अधिकारी द्वारा निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतो को जल्द निस्तारण हेतु सम्बधित अधिकारियों को दिया जाय। उन्होने निर्देश दिया कि लेखपाल एवं हल्का सिपाही आपसी सामन्जस्य स्थापित करते हुए एक-दूसरे का मोबाइल नम्बर अपने पास रखे। साथ ही टीम बनाकर प्राप्त शिकायतो का स्थलीय निरीक्षण करते हुए समस्या का समाधान सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर थाना परिसर में स्वंय सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाये गए दीपोत्सव से संबंधित स्टाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने खरीदारी भी की।