खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदाैली।स्वास्थ्य को लेकर जिलाधिकारी ईशा दुहन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनपद में संचालित अवैध नर्सिंग होम/चिकित्सालयों व झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई कार्रवाई। मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार जनपद में अवैध नर्सिंग होम/चिकित्सालयो व झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ की गई कार्यवाहीयो की सूचना निम्नवत है-
जिलाधिकारी के निर्देश पर कई हास्पीटल सीज तो कई को दी गई चेतावनी
दिनांक 13.10.2022 को उपजिलाधिकारी चकिया के निर्देश पर उप मुख्य चिकित्साधिकारी चकिया तथा प्रभारी चिकित्साधिकारी प्रा0स्वा0 केन्द्र, चकिया के संयुक्त टीम के द्वारा मॉ भगवती हास्पिटल चकिया एवं न्यू0 ग्लोबल डाइग्नोस्टिक सेन्टर चकिया का निरीक्षण किया गया जिसमें मॉ भगवती हास्पिटल के रजिस्ट्रेशन का तिथि समाप्त हो चुका था, नवीनीकरण नही कराया गया था, अतः उसे तत्काल रूप से सील करते हुए तुरन्त नवीनीकरण के आदेश दिये गये तथा जब तक नवीनीकरण नही हो जाता है तब तक हास्पिटल बन्द रखने के निर्देश उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया।
कागजात न रहने पर बन्द करने के दिये गये आदेश
न्यू0 ग्लोबल डाइग्नोस्टिक सेन्टर के पास कोई भी रजिस्ट्रेशन से सम्बन्धित अभीलेख नही था, जिससे उसे बन्द करने के निर्देश दिये गये चूंकि उसका परिवार उसी सेन्टर में अन्दर में रह रहे है, अतः उसका सील करना सम्भव नही था, अतः उपजिलाधिकारी महोदय के द्वारा उसे कड़ी चेतावनी देते हुए उसे बन्द रखने के आदेश दिए गये।
प्रशिक्षित चिकित्सक के कई सीजेरियन व गाल ब्लेडर के किये गये आपरेशन
दिनांक 19.10.2022 को उपजिलाधिकारी सकलडीहा के नेतृत्व में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी धानापुर एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी सामु0स्वा0 केन्द्र, धानापुर के संयुक्त टीम के द्वारा उपजिलाधिकारी के निर्देश पर शिवांश हास्पिटल एवं हाईटेक डाइग्नोस्टिक सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें शिवांश हास्पिटल में कोई भी प्रशिक्षित चिकित्सक उपस्थित नही था, जबकि वहॉ 07 सीजेरिन आपरेशन के द्वारा बच्चे पैदा कराये गये थे, एवं 01 गालब्लेडर का आपरेशन किया हुआ मरीज पाया गया।
ये आपरेशन किसी चिकित्सक के द्वारा किये गये थे, इसकी कोई भी सूचना उपलब्ध नही थी, एवं आपरेशन के बाद कौन चिकित्सक उनको देख रहे है, इसकी भी जानकारी वहॉ के प्रबन्धक द्वारा सन्तोषजनक नही दिया गया जिस पर उपजिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर इनका रजिस्ट्रेशन समाप्त करने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात हाईटेक डाइग्नोस्टिक सेन्टर का निरीक्षण किया गया जिसमें उनके द्वारा प्रस्तुत किये गये अभिलेख अपूर्ण थे, जिस पर उपजिलाधिकारी महोदय के द्वारा इसे तत्काल सील करने के निर्देश दिये गये।
कागजात न होने पर शिवम पैथालाजी पर भी होगी कार्यवाही
दिनांक 21.10.2022 को उपजिलाधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में उप मुख्यचिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक, सामु0स्वा0 केन्द्र, नौगढ़ के द्वारा शिवम एवं संगम पैथोलाजी का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें शिवम पैथोलाजी में मौजूद स्टॉफ के द्वारा बताया गया कि सारे पेपर संचालक के पास मौजूद है ।
हुआ एफ.आई.आर. दर्ज करने का निर्देश
जो अभी बाहर गये हुए है, उनके आते ही सारा पेपर लेकर मैं स्वंय उनके साथ उपजिलाधिकारी महोदय के कार्यालय अथवा अधीक्षक सामु0स्वा0 केन्द्र, नौगढ़ के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करूगां परन्तु आज तक उनके द्वारा कोई भी पेपर प्रस्तुत नही किया गया वहॉ कार्यवाही आपेक्षित है।
संगम पैथोलाजी में किसी भी प्रकार का कोई बोर्ड एवं कागजाद नही पाये गये परन्तु उनका परिवार उसी बिल्डिंग में निवास करता है, अतः उसे सील करना सम्भव नही हुआ परन्तु उपजिलाधिकारी महोदय के द्वारा कड़ी चेतावनी देते हुए बन्द करने के निर्देश दिये गये तथा भविष्य में खुला हुआ पाया गया तो सम्बन्धित पैथोलाजी जॉच घर पर एफ.आई.आर. दर्ज करने के निर्देश अधीक्षक सामु0स्वा0 केन्द्र, नौगढ को दिये गये।
जिलाधिकारी महोदया के द्वारा सभी प्राइवेट नर्सिंग होम/पैथालाजी सेन्टर/अल्ट्रा साउण्ड सेन्टर से यह अपेक्षा की गयी है कि सभी चीजे मानक के अनुसार वहॉ पर मौजूद रहे एवं किसी भी टीम के द्वारा औचक निरीक्षण करने पर उनके द्वारा सारे अभिलेख प्रस्तुत किये जाये तथा वहॉ संचालक के साथ-साथ चिकित्सक भी उपस्थित रहे जिससे मरीजों के बारे में वो सही जानकारी दे सके। यह प्रक्रिया आगे भी सतत् चलती रहेगी इसमें किसी तरह की लापरवाही क्षम्य नही होगी एवं कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने जनसमान्य से भी अपील करते हुए कहा कि मानक /पंजीकृत अस्पतालों में ही अपना इलाज कराएं। झोलाछाप चिकित्सकों से कत्तई परामर्श न लें। जिला प्रशासन चंदौली लोगों की सहायता को लेकर हमेशा तत्पर है। लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। ऐसे अवैध संचालित चिकित्सालयों एवं झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी