खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज

नौगढ़‚चंदौली । थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चन्द्रप्रभा अभयारण्य क्षेत्र से शनिवार को भोर में 65 राशि गोवंश को बरामद कर 2 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से 1 अदद धारदार चाकू भी बरामद हुआ है।
वहीं 3 पशु तस्कर अंधेरे का लाभ उठा कर जंगल के रास्ते भागने में सफल हो गये।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चन्द्रप्रभा अभयारण्य क्षेत्र में राजदरी देवदरी जलप्रपात के समीप पुलिस ने दबिश देकर 65 राशि गोवंश को बरामद कर अपने कब्जे में लिया है।

बरामद पशुओं को मिर्जापुर से पशु तस्कर पैदल के रास्ते बिहार पशु वध शाला लेकर के जा रहे

बरामद पशुओं को जनपद मिर्जापुर से पशु तस्कर पैदल के रास्ते बिहार राज्य स्थित पशु वध शाला लेकर के जा रहे थे।
पुलिस कार्यवाही में 2 पशु तस्कर दशमी पुत्र बड़क निवासी खटखरिया थाना राजगढ व प्यारे यादव पुत्र सीरी निवासी मीरापुर थाना अहरौरा जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं 3 पशु तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल के रास्ते भागने में सफल हो गये।
जिन्हें चिन्हित कर सभी पशु तस्वीरों के विरोधी गो वध निवारण व पशु क्रुरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय उपनिरीक्षक अनंत कुमार भार्गव उपनिरीक्षक लल्लन राम बिंद उपनिरीक्षक विजय राज कां. रविन्द्र नाथ उमाशंकर यादव, तारकेश्वर, रोहित यादव, भूपेंद्र प्रताप श्याम शक्ति संदीप बालकृष्ण शामिल रहे।