T20 World Cup 2022 : क्रिकेट के इस महाकुंभ में आज खेले जाना वाला मुकाबला है न्यूज़ीलैंड vs श्रीलंका का और क्रिकेट fans के लिए अच्छी खबर ये है कि आज खेले जाने वाले इस रोमांचक मैच में बारिश की संभावना न के बराबर है।

बैटिंग के लिए आदर्श Sydney के इस ग्राउंड पर आज दर्शकों को खूब सारे चौके और छक्के देखने को मिल सकते हैं
Super 12 के group 1 की दोनों teams के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला T 20 वर्ल्ड कप का 27th मैच है।

क्या है स्तिथि दोनों Teams की अंक तालिका में

न्यूजीलैंड अपने दो मैचों में से एक जीत और एक ड्रॉ की वज़ह से अंक तालिका में टॉप पे बना हुआ है हालाकि न्यूजीलैंड का दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ़ था जो बारिश से धुल गया था और दोनों teams ने अंक बांटे थे।
वहीं बात की जाए श्रीलंका की तो एक जीत और एक हार की वजह से अंक तालिका में पांचवे स्थान पर है और उसे semi final की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए ये मैच जीतना ही होगा।

क्या रहा है दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ़ प्रदर्शन

New Zealand : न्यूजीलैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत की है और श्रीलंका की टीम के खिलाफ़ अब तक खेले गए 19 T20i मैचों में से 10 में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था यानि न्यूजीलैंड की टीम के पास मनोवैज्ञानिक बढ़त है जबकि श्रीलंका की टीम अपनी पूरी strength से न खेल पाने के लिए विवश है क्योंकि श्रीलंका के कई प्रमुख गेंदबाज चोटिल हैं ऐसे में श्रीलंका को ये मैच एक इकाई के रूप में खेलना होगा और हर हाल में जीतना होगा अगर वो semi final की रेस में बने रहना चाहते हैं

क्या श्रीलंका फिसड्डी साबित होगी न्यूजीलैंड के खिलाफ़

Srilanka : ऐसा नहीं है की सब कुछ श्रीलंका के फेवर में नहीं है एक दिलचस्प आंकड़ा ये भी है कि T 20 वर्ल्ड कप में ये दोनों teams 5 बार टकराई हैं और 4 बार श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है

कुल मिला जुला कर ये मुक़ाबला बेहद रोमांचक होने वाला है जिसे क्रिकेट प्रेमी star sports channel पर 1:30 pm से Live Stream कर सकते हैं


दोनों टीमों की संभावित टीम इस तरह से हो सकती है

न्यूजीलैंड:
डेवोन कन्वे
फिन एलेन
केन विलियमसन (कैप्टेन)
ग्लेन फिलिप्स
जेम्स नीशम
मार्क चैपमैन
मिचल सैंटनर
ईश सोडी
टिम साउदी
लोकी फर्गुसन
ट्रेंट बोल्ट

Srilanka:
पथुम निसंका
कुसल मेंडिस
धनंजय डी सिल्वा
चरिथ आसलंका
भानुका राजपक्षे
दासून शनाका(कैप्टेन)
वानिंदु हसरंगा
चमिका करुणारत्ने
महीश तीक्षणा
लाहिरू कुमारा
कसून रजिता