9,336 किसानों द्वारा धान विक्रय करने हेतु कराया गया पंजीकरण
खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली। जनपद के कृषक बन्धुओं को अवगत कराना है कि न्यूनतम समर्थन मूल्य योजनान्तर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में जनपद-चन्दौली में सीधे किसानों से धान क्रय योजना दिनांक 01 नवम्बर, 2022 से प्रारम्भ हो रही है। इस संबंध में जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष धान कामन का मूल्य 2040 रूपये प्रति कुन्तल तथा धान ग्रेड ए का मूल्य 2060 रूपये प्रति कुन्तल है।
वेबसाइट fcs.up. gov.in पर स्वयं के मोबाइल/कम्प्यूटर अथवा जन सुविधा केन्द्र पर कराये पंजीकरण
धान की खरीद खाद्य विभाग में पंजीकृत किसानों से की जायेगी। विभाग की वेबसाइट fcs.up. gov.in पर स्वयं के मोबाइल/कम्प्यूटर अथवा जन सुविधा केन्द्र पर पंजीकरण कराया जा सकता है। अब तक 9,336 किसानाो द्वारा धान विक्रय करने हेतु पंजीकरण कराया जा चुका है।
सम्बन्धित तहसीलों में राजस्व कर्मियों द्वारा पंजीकरण के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है।
अब तक 66 धान क्रय केन्द्र अनुमोदित हो चुके हैं, जिसमें खाद्य विभाग के 38, पी0सी0एफ0 के 22, पी0सी0यू0 के 05 तथा भारतीय खाद्य निगम का 01 क्रय केन्द्र सम्मिलित है।
किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 18001800150 पर अथवा कन्ट्रोल रूम नम्बर 05412-260117 पर करें सम्पर्क
किसान भाई केन्द्र प्रभारी से सम्पर्क कर धान खरीद के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त केन्द्रों पर लगे बैनर पर महत्वपूर्ण मोबाइल नम्बर अंकित हैं। किसी भी समस्या के समाधान के लिये इन नम्बर के अतिरिक्त खाद्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 18001800150 पर अथवा कन्ट्रोल रूम नम्बर 05412-260117 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
भुगतान के लिए अपने खाते को आधार से कराये लिंक
किसान भाईयों से अपील है कि अपने धान को सुखा कर एवं साफ कर क्रय केन्द्र पर लायें। धान के मूल्य का भुगतान किसान के आधार लिंक्ड बैंक खाते में किया जायेगा, अतः अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराते हुये बैंक से एन0पी0सी0आई0 से अवश्य मैप करा लें।
धान की खरीद पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ – जिलाधिकारी ईशा दुहन
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि जनपद में किसानों के धान की खरीद पूरी पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ किये जाने के निर्देश दिए गए हैं।पारदर्शी एवं निष्पक्ष धान खरीद हेतु आधार नम्बर से किसान पंजीकरण, पंजीकरण सत्यापन, धान क्रय के समय किसान का इलेक्ट्रानिक प्वाइंट आफ पर्चेज डिवाइस के माध्यम से बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण एवं आधार लिंक्ड भुगतान की व्यवस्था की गयी है।
खरीद के लिए बनाये गये है केन्द्र – इन केन्द्रों पर की जायेगी खरीददारी
धान खरीद में यदि कोई समस्या या शिकायत आती है तो कृषक बंधु उपरोक्त नंबर पर काल कर संपर्क कर सकते हैं, तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जायेगा।धान क्रय केन्द्रो का विवरण निम्नवत है–1–ब्लाक सदर खाद्य विभाग के नवीन मण्डी, नवीन मण्डी ब, नवीन मण्डी 2,नवीन मण्डी 2 ब पी०सी०एफ० कॉटा, बबुरी, पी०सी०यू० मैढी भारतीय खाद्य निगम नवीन मण्डी 2–ब्लाक बरहनी खाद्य विभाग के सैयदराजा,
सैयदराजा ब, सिकठा, सिकठा ब, परेवा, परेवा ब, सोगाई, चिरईगॉव पी०सी०एफ० छतेम, सिधना 3–ब्लाक नियमताबाद खाद्य विभाग के मुगलसराय, मुगलसराय ब, पाण्डेयपुर, पाण्डेयपुर ब 4–ब्लाक सकलडीहा खाद्य विभाग के सकलडीहा, सकलडीहा ब, महेशुआ, महेशुआ ब, रानेपुर, रानेपुर ब पी०सी०एफ० डिग्घी सकल0, पी०सी०यू० भोजापुर, बथावर, तेन्दुई ताजपुर, गोकुलपुर 5–ब्लाक चहनिया खाद्य विभाग के चहनिया,
चहनिया ब, पी०सी०एफ० टाण्डाकला, कैलावर, सेवढी, नादी, मारूफपुर, लक्ष्मणगढ, रमौली, 6–ब्लाक धानापुर खाद्य विभाग के धानापुर, धानापुर ब, पी०सी०एफ० एवती, अवही, बम्भनियाव कमालपुर, ढोढिया 7–चकिया, चकिया ब, गौरी उतरौत, गौरी उतरौत ब, मुडहुआ, मुडहुआ ब, पी०सी०एफ० सिकन्दरपुर 8–ब्लाक शहाबगंज खाद्य विभाग के शहाबगंज, शहाबगंज ब, सैदूपुर, सैदूपुर ब पी०सी०एफ० इलिया 9–ब्लाक नौगढ खाद्य विभाग के नौगढ,
नौगढ ब पी०सी०एफ० बरवाडीह, नौगढ, मझगावॉ, बोझ। इस वर्ष चावल मिलो में विद्वुत संयोजन, आटोमैटिक ब्लैण्डर, हैसियत प्रमाण पत्र, मिल मालिक के नाम चावल मिल की भूमि, मण्डी समिति का लाईसेंस, वाणिज्य कर विभाग तथा भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण में पंजीकरण, धान भण्डारण क्षमता होनी अनिवार्य है तथा ब्लैक लिस्टेट गबन करने वाली चावल मिलें कार्य नही कर पायेगी।