[smartslider3 slider=”2″]

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल गृह (शिशु)/विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण सर्कस रोड, सेन्ट जेवियर स्कूल, प0दी0द0 उपा0 (मुगलसराय),चन्दौली में आवासित बालिका लावारिस अवस्था में प्राप्त हुयी थी, बाल कल्याण समिति चन्दौली के आदेश दिनांक 24/11/2019 को आवासित करायी गयी थी, बालिका का कानुनी प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद बाल कल्याण समिति चन्दौली द्वारा बालिका को कानुनी रूप से दत्तक ग्रहण हेतु स्वतत्र घोषित किया गया था।

केन्द्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण, महिला एंव बाल विकास मत्रांलय, भारत सरकार नई दिल्ली के केयरिग्स के पोर्टल के माध्यम से विदेशी दत्तक ग्रहण एजेन्सी (SPAIN) द्वारा केयरिग्स के पोर्टल पर पंजीकृत भावी दत्तक माता थी, जो स्पेन की प्रशासनिक सेवा में कार्यरत है, इनको बाल गृह (शिशु)/विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण चन्दौली में पल रही बालिका को रेफरल प्राप्त हुआ ।

भावी दत्तक माता द्वारा रेफरल स्वीकार कर कानूनी प्रक्रिया पूर्ण की गयी केन्दीय दत्तक ग्रहण अभिकरण भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा NOC जारी करने के उपरान्त याचिका मा0 न्यायालय चन्दौली में दाखिल किया गया मा0 न्यायालय के आदेश के उपरान्त कारा के विनियम के अनुसार उक्त बालिका का जन्म प्रमाण पत्र एंव पास पोर्ट निर्गत सम्बन्धित विभाग द्वारा किया गया। सोमवार दिनांक 31/10/2022 को जिलाधिकारी ईशा दुहन, मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र व जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा भावी दत्तक माता को पासपोर्ट व बालिका को सकुशल उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए सुपुर्द किये।

सुपुर्दगी के समय जिला सूचना अधिकारी, बाल गृह (शिशु)/एस0ए0ए0 को-आर्डिनेटर अरविन्द कुमार, महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा अग्रहरी एंव अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।