खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चकिया‚ चंदौली । नगर पंचायत चकिया के ब्लॉक मुख्यालय स्थित गौशाला में मंगलवार को भाजपा नेता, पूर्व सभासद ,पत्रकार गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में समाजसेवियों ने गायों को चारा व गुड़ खिलाकर विधि विधान से पूजन अर्चन किया।
भगवान श्रीकृष्ण ने गो चारण लीला शुरू की थी –कैलाश जायसवाल
भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश जायसवाल ने कहा पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीकृष्ण ने गो चारण लीला शुरू की थी। कार्तिक शुक्ल अष्टमी के दिन मां यशोदा ने भगवान कृष्ण को गौ चराने के लिए जंगल भेजा था। इस दिन गो,ग्वाल और भगवान श्रीकृष्ण का पूजन करने का महत्व है। हिन्दू धर्म में गाय को माता का स्थान दिया गया है। इस अवसर पर गौ माताओं को पूजन कर भोग लगाया।
समाजसेवी शुभम मोदनवाल ने कहा कि हिंदू संस्कृति मे गाय का विशेष महत्व होता है इस दिन गाय की पूजा अलग ही महत्व रखती है। गाय को हमारी संस्कृति में पवित्र माना जाता है। श्रीमद्भागवत में भी इसका वर्णन है। गो-सेवा करना हमारा धर्म है।
इस दौरान कैलाश जायसवाल, गौरव श्रीवास्तव, शुभम् मोदनवाल,नीरज गुप्ता ,दीपक चौहान ,, राम ललित यादव, राजू चौहान मौजूद रहे