प्रभात सिंह चन्देल

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज सदर विधानसभा के अंतर्गत लक्ष्मण नगर डाला कोटा में बनने वाली स्थाई ओबरा तहसील भवन निर्माण के विरोध में जारी क्रमिक धरना के दूसरे दिन धरना देते हुए सोनांचल बार एसोसिएशन तहसील ओबरा सोनभद्र के पदाधिकारीगण , सदस्यगण अधिवक्ताओं साथ ही साथ जनप्रतिनिधि , सामाजिक कार्यकर्ताओं ने काफी विरोध जताया ।

इसके साथ ही साथ इस धरनास्थल से यह मांग की कि ओबरा विधानसभा के अंतर्गत ही आने वाले स्थलीय क्षेत्र में ही ओबरा तहसील स्थाई भवन का निर्माण किया जाए ।

क्रमिक धरना के दूसरे दिन सोनांचल बार एसोसिएशन महामंत्री अनिल मिश्रा और अर्जुन शर्मा एडवोकेट धरना मंच पर बैठे और अपना विचार व्यक्त करते हुए मांग किया कि ओबरा विधानसभा के अन्तर्गत ही ओबरा तहसील के स्थाई भवन का निर्माण हो ।

इस मांग के पक्ष व समर्थन में विजय शंकर यादव , उत्तरा त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य , संजीव त्रिपाठी भाजपा , निशान्त कुशवाहा पूर्व जिलाध्यक्ष बहुजन समाजवादी पार्टी, आनंद पटेल दयालु अपना दल , संदीप सिंह जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा , अरविंद सोनी भारतीय जनता युवा मोर्चा , प्रभात कुमार पाण्डेय पूर्व कोषाध्यक्ष कांग्रेस ‚

जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपना पूर्ण समर्थन और सहयोग करने की बात कही। इस धरनास्थल पर बुद्धि नारायण जायसवाल एडवोकेट , एस के जैन एडवोकेट , कपूरचन्द्र पांण्डेय एडवोकेट, संजीत कुमार चौबे एडवोकेट , सुब्रह्म सिंह एडवोकेट , अलीशेर एडवोकेट , हरेंद्र सिंह एडवोकेट , सुशील कुमार पाण्डेय एडवोकेट , चन्द्र प्रकाश शुक्ला एडवोकेट , उमेश चन्द्र शुक्ला एडवोकेट , अनुज कुमार त्रिपाठी एडवोकेट , अंजली राय एडवोकेट , मनीष कुमार मिश्रा एडवोकेट के साथ ही साथ वादकारियों एवं भारी जनमानस की मौजूदगी रही ।