खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चन्दौली। कोतवाली पुलिस के थाना कोतवाली चन्दौली एवं सर्विलांस टीम द्वारा कन्टेनर ट्रक से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब (कीमती करीब 50 लाख रुपये ) के बरामद करने के साथ ही साथ तस्कर हो भी गिरफ्तार किया गया।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

सदर कोतवाली पुलिस एवं सर्विलांस टीम ने नरसिंहपुर के पास से कन्टेनर ट्रक से करीब 50 लाख रुपये कीमत की भारी मात्रा में अवैध देशी शराब बरामद किया है। वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले का खुलासा पुलिस लाइन सभागार में किया ।

जनपद में चलाया जा रहा तस्करों के विरूध्द अभियान

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद मे शराब तस्करी के अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक सदर , क्षेत्राधिकारी के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में व सर्विलांस टीम प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित पुलिस टीम ने नरसिंहपुर के पास अण्डर पास से उत्तरी लेन हाइवे बिहार के तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान एक कन्टेनर से कुल 801 पेटी अवैध देशी शराब बरामद किया।

तस्कर के साथ 801 पेटी व 7180 लीटर शराब बरामद

वही मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। बरामद देशी शराब 801 पेटी 7180 लीटर है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है।गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण पुत्र सूरत सिंह निवासी उदेसीपुर थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है।