[smartslider3 slider=”4″]

प्रभात सिंह चन्देल

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र। नगर निकाय चुनाव को लेकर शहर कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक जिला कार्यालय पर शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
जिसमे नगर निकाय चुनाव को लेकर विचार विमर्श करने के साथ ही नगर पालिका परिषद रावर्ट्सगंज सोनभद्र के अध्यक्ष एवं वार्डो के दावेदारों को शीर्ष नेतृत्व द्वारा दिये गए दिशा निर्देश से अवगत कराने के साथ ही आवेदन पुस्तिका वितरित की गई।
बैठक को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ व शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने कहा कि अभी तक 16 वार्डों से सभासद पद के सम्भावित उम्मीदवारों का आवेदन प्राप्त हुआ है ।

आरक्षण की स्थिति स्पष्ट होने पर आवेदकों के नाम पर विचार करते हुए जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी तथा फ्रंटल संगठनों की सहमति के उपरांत आवेदन प्रदेश समिति को भेजा जाएगा।
इसी क्रम में नगर निकाय चुनाव में प्रत्येक वार्ड के लिए प्रभारीयों के नाम की घोषणा करते हुए बैठक कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त अवशर पर जगदीश मिश्रा, पूर्वी उ. प्र.युवा कांग्रेस महासचिव धीरज पाण्डेय ‘धीरू’, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल कौशलेश पाठक, कमलेश ओझा, ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी इंजीनियर शिव प्रसाद यादव, आशीष शुक्ला, प्रदीप चौबे, प्रांजल श्रीवास्तव, अवधेश श्रीवास्तव, शैलेंद्र चतुर्वेदी, नामवर सिंह कुशवाहा, जितेन्द्र पासवान, राजकुमार भारती, आशुतोष कुमार दुबे, सुनील कुमार मिश्रा, वंशीधर देव पांडे, मनोज मिश्रा, आकाश वर्मा, अमरीश देव पांडे, सुधाकर भारती, फैजान अहमद, मृदुल मिश्रा, गप्पू जायसवाल, मोहम्मद अकरम, वीरेंद्र शुक्ला, कमलापति त्रिपाठी, अंकित केजरीवाल, अलाउद्दीन हसन, शत्रुंजय मिश्रा सूरज प्रजापति रामेश्वर शुक्ला व अन्य उपस्थित थे

[smartslider3 slider=”2″]