खबरी पोस्ट इस समय विश्व के 38 देशों में देखा जा रहा है। साथ ही हर रोज नए व्यूअर पोस्ट की पेज से जुड़ रहे हैं।

केसी श्रीवास्तव‚ एडिटर इन चीफ‚ खबरी पोस्ट डॉट कॉम

चन्दौली। कम समय में दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाली न्यूज पोर्टल khabaripost.com जल्द ही छत्तीसगढ़ में भी पाठकों के बीच पहुंचेगी। खबरी पोस्ट की ग्रैंड लांचिंग जल्द ही छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में होने जा रही है। इसके लिए तैयारियों का क्रम जारी है। आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि छत्तीसगढ़ में अब भी प्रतिदिन हजारों व्यू खबरी पोस्ट का रह रहा है। यह भी बता दें कि खबरी पोस्ट इस समय विश्व के 38 देशों में देखा जा रहा है। साथ ही हर रोज नए व्यूअर पोस्ट की पेज से जुड़ रहे हैं। खबरी पोस्ट का न्यूज चैनल भी तेजी से लोगों के बीच अपनी पैठ बनाने के साथ ही इंटरव्यू के माध्यम से निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर आपके बीच पहुंच रही है।

खबरी पोस्ट इस समय विश्व के 38 देशों में देखा जा रहा है। साथ ही हर रोज नए व्यूअर पोस्ट की पेज से जुड़ रहे हैं।

कुछ इस तरह शुरू हुआ छत्तीसगढ़ पहुंचने का सफर

पोर्टल की खबरों से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के मूल निवासी केसी मिश्रा ने वहां पर पोर्टल संचालन की इच्छा जतायी। जिसके बाद खबरी पोस्ट की टीम पूरी तरह जांच पड़ताल के उपरांत छत्तीसगढ़ में भी लांचिंग का मन बनाया है। इसके लिए तैयारियों का क्रम जारी है। जल्द ही छत्तीसगढ़ में खबरी पोस्ट के पोर्टल और न्यूज चैनल की ग्रैंड लांचिंग की जायेगी। आपको बता दें कि केसी मिश्रा जी का पत्रकारिता से काफी जुड़ाव रहा है। उन्होंने लंबे समय तक पत्रकारिता करने के बाद बिजनेस का दामन थामा। अब एक बार फिर वे पत्रकारिता से जुड़ने जा रहे हैं।