खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
बस्ती । अपेक्षित कार्रवाई न करने के आरोप में सोनहा थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार समेत चार पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने निलम्बित कर दिया है। साथ ही एक एसआई, आरक्षी समेत अट्ठारह नामजद और 20 अन्य अज्ञात के खिलाफ प्रतिबंधित पशु वध के विभिन्न नियमों के तहत मुकदमा भी किया गया है।
शांति व्यवस्था कायम है।SPआशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर आसपास के थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। सोमवार को सोनहा थाना क्षेत्र के गदा पुर गांव में प्रतिबंधित पशु की हत्या का मामला सामने आया था। यह खबर फैलते आसपास गांव के ग्रामीण और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए। तब तक मौके पर पहुंचे सोनहा थाने के एसआई और सिपाही ने पशु के शव को जमीन में दफन करवा दिया था।
लोगों के हंगामा करने पर एसडीएम भानपुर गिरीश कुमार झा, एसएसओ विनोद कुमार मौके पर पहुंचे। पशु चिकित्सक बुलवाकर बुलाकर पशु के शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम कराया गया। इस मामले में विश्व हिंदू महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह की तहरीर पर एसआई, एक सिपाही सहित 18 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।