राम नाम की लिखी कहानी ‚ जुग -जुग जियों अमर अडवानीBJP नेताओं ने भी की लंबी उम्र की कामना

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। पू्र्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) 8 नवंबर 2022 को 95 साल के हो गए । आडवाणी भारतीय जनता पार्टी (पूर्व में जनसंघ) के संस्थापक सदस्य हैं. इनका जन्म 8 नवंबर 1927 को लाहौर (अब पाकिस्तान) में हुआ था। इनके जन्म दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बधाई देने उनके आवास पर पहुंचे । इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी । दोनों नेताओं के आडवाणी से मिलने की कुछ तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान उन्हें गुलदस्ता भी भेंट किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने बैठकर आपस में बातचीत भी कीं ।

इसके साथ ही बधाई देने वालों में राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‚अर्न्तराष्ट्रीय चिन्तक व विचारक‚प्रखर वक्ता‚धर्म रक्षा संघ के अर्न्तराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रदुम्न कुमार सिंहा व राष्ट्र सृजन अभियान बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान के राष्ट्रीय संयोजक ‚बृक्ष बंधु डा परशुराम सिंह ने मिलकर जन्म दिन की शुभकामना दीं। साथ ही उनके शतायु होने की भी कामना की। इस दौरान राष्ट्रसृजन अभियान के तरफ से डॉ सिन्हा ने महान स्वतंत्रता सेनानी बाबू रामविलाश सिंह जी के जीवन पर आधारित बुकलेट भी भेंट की।

लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani birthday) गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सांसद हैं। ये ऐसे नेता रहे जिन्होंने पार्टी को सत्ता तक पहुंचाने में अपनी बड़ी भूमिका निभाई। कई यात्राएं निकालीं जो पार्टी और इनके लिए फायदेमंद रही।

आइए इनको लेकर यहां जानते हैं कुछ खास बातें

पूर्व गृह मंत्री भी रहे लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani Birthday) पढ़ाई में तेज थे. कराची स्थित सेंट पैट्रिक्स स्कूल में आडवाणी मैट्रिकुलेशन तक फर्स्ट आते रहे.उन्होंने 1942 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस (RSS) को स्वयंसेवक के तौर पर ज्वाइन किया था. मॉडल हाई स्कूल, कराची में उन्होंने 1944 में टीचर की जॉब भी की थी।

भाजपा के सबसे लंबे समय तक के नेशनल प्रेसिडेंट

पू्र्व उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी (Lal Krishna Advani) 1986-1990, 1993-1998 और 2004-2005 के दौरान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे. 1980 के बाद ये पार्टी के सबसे लंबे समय तक अध्यक्ष रहने वाले नेता रहे।

लॉ ग्रेजुएट (Lal Krishna Advani birthday)ने पत्रकारिता भी की थी

लाल कृष्ण आडवाणी गवर्नमेंट लॉ कॉलेज मुंबई से लॉ ग्रेजुएट हैं. शुरू में आडवाणी (Lal Krishna Advani birthday) ने पत्रकारिता भी की. डिप्लोमैट रहे और ट्रेड यूनियन में भी रहे. जिसवा साल देश आजाद हुआ था उस साल ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कराची के सेक्रेटरी भी थे।

कई राजनीतिक और अन्य यात्राएं निकालीं

लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने जीवन में कई राजनीतिक और अन्य यात्राएं निकालीं. पार्टी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, राम रथ यात्रा, जनादेश यात्रा, भारत सुरक्षा यात्रा, स्वर्ण जयंती रथ यात्रा और भारत उदय यात्रा निकालीं. इन यात्राओं ने आडवाणी (Lal Krishna Advani birthday) को राजनीतिक मजबूती प्रदान की.इनकी शादी 25 फरवरी 1965 में कमला आडवाणी से हुई थी.।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के जन्मदिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी उनके आवास पर बधाई देने पहुंचे हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति ने भी आडवाणी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. लाल कृष्ण आडवाणी का ये 96वां जन्मदिन हैं ।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow