मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए करें आवेदन

तिथियां हुई निर्धारित चकिया में 26 नवम्बर तो शहाबगंज‚धानापुर‚बरहनी में 28‚नियमताबाद ‚सकलडीहा व नौगढ में 25 को होगा सामूहिक ‚चहनिया में 1दिसम्बर को होगा सामूहिक विवाह

khabaripost.com
sagun lan
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
WhatsApp-Image-2024-06-22-at-14.49.57
previous arrow
next arrow

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथियां निर्धारित कर दी गई है। नियामताबाद, सकलडीहा एवं नौगढ़ विकास खंड में दिनांक 25 नवंबर, 2022 को, सदर एवं चकिया विकास खण्ड में दिनांक 26 नवम्बर, 2022, शहाबगंज, धानापुर एवं बरहनी विकास खण्ड में दिनांक 28 नवम्बर, 2022 को, चहनियां विकास खण्ड में दिनांक 01 दिसंबर, 2022 को सामुहिक विवाह कार्यक्रम सम्पन्न किया जायेगा।

विवाह पर सरकार 51 हजार रुपये खर्च करती है, जिसमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में, 10 हजार रुपये के कपड़े, पायल, बर्तन, बिछिया

शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत विवाह का आयोजन कराया जाना है। सामूहिक विवाह में बेटियों की शादी की इच्छुक शहरी क्षेत्र में नगर निगम, नगर पालिका/नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी कार्यालय में पंजीकरण करा सकते हैं।

विवाह पर सरकार 51 हजार रुपये खर्च करती है, जिसमें 35 हजार रुपये कन्या के खाते में, 10 हजार रुपये के कपड़े, पायल, बर्तन, बिछिया आदि दिये जाते है। शेष 6 हजार रुपये पंडाल और खाने-पीने पर खर्च होता है। इस योजना का लाभ पाने के लिए लड़की की विवाह की आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु कम से कम 21 वर्ष निर्धारित की गयी है।

जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि आवेदन पत्र के साथ वर एवं कन्या का आधार कार्ड, आयु के संबंध में शैक्षणिक प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र मान्य होंगे तथा आय एवं जाति प्रमाण पत्र जो तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो और वार्षिक आय रू0 2 लाख से अधिक न हो एवं कन्या के स्वयं के नाम से बैंक खाता अनिवार्य होना चाहिए। निराश्रित महिला, तलाकशुदा और दिव्यांगजन की बेटी को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।