खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। अहर्ता तिथि 1/1/2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पं0 कमलापति त्रिपाठी राoस्नाoमहाo चंदौली में मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी/ उप निर्वाचन अधिकार उमेश मिश्र द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया।

विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत से मुख्य अथिति का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अथिति द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं तथा उपस्थित जनमानस को पुनरीक्षण/मतदाता पंजीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अहंता तिथि 01-01-2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है।

09 नवम्बर से 08 दिसम्बर, 2022 तक दावे / आपत्तियां की जायेगी प्राप्त

जिसके अनुसार समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन आज दिनांक 09 नवम्बर, 2022 को कर दिया गया है।दिनांक 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर, 2022 तक दावे / आपत्तियां प्राप्त की जायेगी।

4 विशेष अभियान की तिथि यथा 12‚20‚26 नवम्बर व 4 दिसम्बर घोषित

आयोग द्वारा उक्त अवधि में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेण्टों के साथ पदाभिहित स्थानों पर दावे / और आपत्तियां प्राप्त करने हेतु कुल 04 विशेष अभियान की तिथि यथा दिनांक 12 नवम्बर, 2022 (शनिवार), दिनांक 20 नवम्बर 2022 (रविवार) दिनांक 26 नवम्बर, 2022 (शनिवार) तथा दिनांक 04 दिसम्बर 2022 (रविवार) निर्धारित की गयी है।

बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य

विशेष अभियान की तिथियों को छोड़कर शेष दिनों में बूथ लेबिल अधिकारियों द्वारा घर-घर सत्यापन का कार्य किया जायेगा। बी०एल०ओ० द्वारा घर-घर सत्यापन के दौरान आश्रमहीन, घुमन्तु बधुआ मजदूरों, विकलांग आदि व्यक्तियों का पात्रतानुसार मतदाता सूची में शामिल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी।

अभी तक आयोग द्वारा निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु 01 जनवरी अर्हता तिथि के आधार पर निर्वाचक नामावली में मतदाताओं के नाम सम्मिलित किये जाने की व्यवस्था नियत की गयी थी जिसे अब आयोग द्वारा परिवर्तित करते हुये वर्ष में चार अर्हता तिथियां नियत की गयी है।

अतः घर-घर सर्वे के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर को अहं हो रहे है तो उन सभी अर्ह मतदाताओं से फार्म-6 प्राप्त कर लिया जायेगा और यथासमय उनके नाम मतदाता सूची में शामिल किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। आयोग द्वारा दिनांक 01 अगस्त, 2022 से पूर्व प्रचलित फार्मों को संशोधित कर दिया गया है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

अतः इस पुनरीक्षण में संशोधित फार्म-6 6ए 6बी 7 एवं 8 प्रयोग में लाये जायेंगे। आयोग के नवीनतम् दिशा-निर्देश के अनुसार संशोधित फार्म-6 नया नाम सम्मिलित कराने के लिये फार्म -6ए प्रवासी मतदाताओं के लिये, फार्म-6बी मतदाता सूची में सम्मिलित मतदाताओं के आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु फार्म-7 किसी प्रविष्टि के अपमार्जन हेतु तथा फार्म-8 किसी प्रविष्टि को शुद्ध कराने, डुप्लीकेट मतदाता पहचान पत्र बनवाने, स्थान परिवर्तन हेतु प्रयोग में लाया जायेगा।
उप निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित छात्र छात्राओं तथा अन्य लोगो को कार्यक्रम खत्म होने के उपरांत जब घर जाए तो अपने पास पड़ोस तथा गांव के लोगो भी बताने का आग्रह किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन स्वीप आइकन राकेश यादव रोशन द्वारा किया गया
कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी सदर,तहसीलदार सदर,नायब तहसीलदार सदर, प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी डी पी सिंह, शावेज़, नीरज, सरिता, अंजु सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।