खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चहनिया‚ चन्दौली। बाल्मीकि इंटर कॉलेज बलुआ के खेल मैदान पर बुधवार को परिषदीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि सूर्यमुनि तिवारी द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती मां के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । मुख्य अतिथि के समक्ष मार्च पासड़ की सलामी दी गयी । आयोजको द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर में बालक श्लोक निषाद प्रथम स्थान प्राथमिक पुरा गणेश, द्वितीय स्थान राहुल टांडा दो पूर्व माध्यमिक विद्यालय, बालक वर्ग 100 मीटर में अमन यादव महुअर कला के प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक सामू निषाद।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow

बालिका वर्ग में मजीना प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरतापुर ने प्राप्त किया । द्वितीय स्थान आराधना पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुरेरा रही। 200 मीटर पूर्व माध्यमिक के बालिका वर्ग में शुस्मिता यदाव पूर्व माध्यमिक विद्यालय नैढ़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वितीय स्थान पर मरजीना पूर्व माध्यमिक नैढ़ी ।

बालक अमन यादव प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक महुअर द्वितीय स्थान साबिर खान पूर्व माध्यमिक टांडा ने हासिल किया । कबड्डी में बालिका वर्ग में पूर्व माध्यमिक गुर 15 अंक लेकर प्रथम स्थान व पूर्व माध्यमिक विद्यालय महुअर 03 अंक लेकर द्वितीय स्थान पर रहे। लोकगीत में पूर्व माध्यमिक बिद्यालय रामगढ़ प्रथम व हृदयपुर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।समूह गान में प्रथम स्थान पूर्व माध्यमिक टांडा दो द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक रामगढ़ रहा।


इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चतुर्वेदी राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ,फैयाज अहमद, वीरेंद्र यादव, हैदर अली खान,अमरेंद्र पांडेय,महेंद्र यादव अखिलेश श्रीवास्तव ,ताहिर अली ,अवधेश यादव ,, बब्बू सिंह ,पवन पांडे, वैशाली सिंह ,अखिलेश त्रिपाठी,मिलान जायसवाल,प्रेमशंकर मिश्रा ,नागेंद्र चौबे,अमरनाथ दुबे,अवधेश मौर्या ,प्रदीप सिंह ,प्रवीण त्रिपाठी, मनोज गुप्ता,पंकज सिंह ,कालिंदी पांडेय,इंदल राम,सुरेंद्र त्रिपाठी आदि शिक्षक उपस्थित रहे । अध्यक्षता बाल्मीकि इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बृज विहारी सिंह व संचालन आत्मप्रकाश पांडे द्वारा किया गया ।