खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौली । जनपद के सभी सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया गया | इस दिवस पर गर्भवती को निःशुल्क प्रसव पूर्व जांच (एएनसी) की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं| इसके साथ ही परिवार नियोजन के बारे में भी जागरूक किया जाता है | यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय का |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व नोडल अधिकारी डॉ आर बी शरण ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर पहली बार गर्भवती हुई महिलाओं की जाँच के साथ ही उन्हें प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ देने के लिए पंजीकरण भी किया जाता है |

हर माह की नौ तारीख को गर्भवती की निःशुल्क प्रसव पूर्व जांच की जाती है जांच

इस दिवस पर स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाली गर्भवती की महिला चिकित्सकों द्वारा प्रसव पूर्व सभी जाँच, ब्लड टेस्ट, यूरिन जांच, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, हीमोग्लोबिन जांच, अल्ट्रासाउंड की निःशुल्क सुविधा दी गई एवं परिवार नियोजन, खुशहाल परिवार के बारे में परामर्श भी दिया गया।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता मनोज कुमार ने बताया कि हर महीने की नौ तारीख को गर्भवती की निःशुल्क प्रसव पूर्व जांच की जाती है। जाँच में मधुमेह का स्तर, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड के साथ गर्भवती के खतरे के लक्षण का पता लगाया जाता है।

जोखिम भरी स्थिति की सम्भावना में पहुॅचाया जा सकता है अस्पताल

जैसे – भ्रूण का कम हिलना या न हिलना, तेज बुखार, त्वचा का पीलापन, हाथ पैरों व चेहरे पर सूजन, दौरे पड़ना , उच्च रक्तचाप, तेज सिर दर्द व धुंधला दिखना, योनि से रक्त स्त्राव यदि कोई भी जोखिम भरी स्थिति की संभावना हो तो उससे बचने के लिए समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके।

1092 महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच (एएनसी) हुई, जिसमें से 107 महिलाओं को उच्च जोखिम की श्रेणी में किया गया चिन्हित

उन्होने बताया कि बुधवार को जिले में 1092 महिलाओं की प्रसव पूर्व जाँच (एएनसी) हुई, जिसमें से 107 महिलाओं को उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) की श्रेणी में चिन्हित किया गया |
नियामताबाद ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची 24 वर्षीय संगीता सिंह ने बताया कि वह पहली बार गर्भवती हुई हैं | केंद्र पर समस्त जाँच निःशुल्क हुईं। टीका के लिए कब आना है, किन बातों का ध्यान रखना है आदि के बारे में जानकारी दी गई | हरी सब्जियां, दाल, दूध तथा ताजे फलों सेवन करने की सलाह दी गयी |
24 वर्षीय गुड़िया ने कहा कि मेरी दो वर्षीय बेटी है मेरा सातवाँ महीना चल रहा है| जांच में पता चला कि खून की कमी है, आयरन की गोली दी गई। फल और हरी सब्जियाँ खाने की सलाह दी गई है|

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow