प्रभात सिंह चन्देल

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

सोनभद्र । जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को उनकी लंबी साहित्यिक यात्रा और पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य संस्कृति के लिए शनिवार को प्रमुख सामाजिक संस्था ‘सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट’ द्वारा ‘सोन साहित्य रत्न सम्मान-2022’ से सम्मानित किया गया है।

पूर्व में भी कई सम्मानों से किया गया है महिमा मंडित

गौरतलब हो कि श्री द्विवेदी को पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए इसके पूर्व देश- प्रदेश की विभिन्न नामचीन साहित्यिक, सामाजिक और शैक्षणिक संगठनों तथा विश्वविद्यालयों द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारों में गणेश शंकर विद्यार्थी, बाबू विष्णु राव पराड़कर सम्मान, साहित्य गौरव, साहित्य शिरोमणि, यूपी गौरव सम्मान, पूर्वांचल गौरव सम्मान, सोन गौरव सम्मान जैसे दर्जनों अन्य सम्मान एवं मानद उपाधियों से नवाजा जा चुका है। इसके अलावा कई पत्रकार संगठनों की ओर से भी श्री द्विवेदी को सम्मानित एवं अभिनंदित किया जा चुका है।

श्री द्विवेदी को सम्मानित कर संस्था अपने आप को कर रही है गौरवान्वित

सोनांचल की समाजसेवी संस्था ‘सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने बताया है कि पत्रकारिता और हिन्दी साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी के साहित्यिक अवदान को दृष्टिगत रखते हुए शनिवार को उन्हें ‘सोन साहित्य रत्न सम्मान- 2022’ से नवाजा गया। उन्हें सम्मानित कर संस्था अपने आप को स्वयं गौरवान्वित महसूस कर रही है ।
श्री विश्वकर्मा ने कहा है कि ट्रस्ट की स्थापना 29 अगस्त 2018 को हुई और तभी से संस्था भारत सरकार के नीति आयोग के नियमों के अंतर्गत कई योजनाएं संचालित कर लोगों को रोजगार परक प्रशिक्षण देने का काम कर रही है। इतना ही नहीं सभी जाति, धर्म और वर्ग के लोगों को जागरूक कर उन्हें देश, काल और समाज के हित में अपने योगदान देने के लिए प्रेरित भी करती चली आ रही हैं।
श्री विश्वकर्मा के अनुसार समय- समय पर प्रबुद्ध व सम्मानित शिक्षकों, कवियों, लेखकों व पत्रकारों को ट्रस्ट द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित करने का भी काम किया जाता है। इनके अतिरिक्त ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘हिन्दुस्तान जनता न्यूज़’ वेब न्यूज पोर्टल के माध्यम से देश- विदेश व समाज की खबरों को आम जनता तक पहुँचाने का कार्य भी विगत तीन वर्षों से लगातार किया जा रहा है। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने सोनांचल के वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सुखमय व स्वस्थ्यमय जीवन की कामना भी की है।

श्री द्विवेदी के सम्मानित किए जाने से सोनभद्र जनपद के दर्जनों पत्रकारों एवं साहित्यकारों ने हर्ष

श्री द्विवेदी के सम्मानित किए जाने से सोनभद्र जनपद के दर्जनों पत्रकारों एवं साहित्यकारों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से साहित्यिक संस्था गीत कस्तूरी की अध्यक्ष एवं गीतकार डॉक्टर रचना तिवारी, सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र, उपनिदेशक सुशील राही, सुप्रसिद्ध गीतकार ईश्वर विरागी, दिवाकर द्विवेदी मेघ विजयगढ़ी, मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ परमेश्वर दयाल पुष्कर, जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव, इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी, विंध्य संस्कृत शोध समिति के निदेशक दीपक केसरवानी, वरिष्ठ पत्रकार भोलानाथ मिश्र, विजय विनीत, ज्ञानदास कनौजिया, पंकज देव पांडेय,प्रभात सिंह चंदेल, इमरान बक्शी, मोइनुद्दीन मिंटू, हाजी सलीम हुसैन, नंदकिशोर विश्वकर्मा, सिराज हुसैन, संजीव श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, आइडियल जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष संतोष नगर, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के जिलाध्यक्ष चंद्र मोहन शुक्ला,ऐप्रवा के जिलाध्यक्ष राम अनुज धर द्विवेदी, सुकृत के पूर्व प्रधान इकबाल अहमद समेत दर्जनों अन्य पत्रकार प्रमुख रहे।