जनता दर्शन कार्यक्रम में 18 शिकायतें दर्ज, डीएम ने तत्काल कार्यवाही के दिये निर्देश

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जनता दर्शन में आये आम जन की समस्याओं व शिकायतो की जिलाधिकारी ईशा दुहन ने कलेक्ट्रेट कक्ष में प्रतिदिन की भाति गम्भीरतापूर्वक सुना।

जनता दर्शन के दौरान बारी-बारी फरियादियों से मिलकर उनके समस्याओं से रूबरू होते हुए संबंधित अधिकारियों को समुचित कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए समस्या का समाधान 01 सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

संबंधित अधिकारियों से कहा प्रार्थना पत्र पर फरियादियों के मोबाइल नंबर अंकित है कृत कार्यवाही से भी उन्हें अवगत कराया जाय। सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निस्तारण के अवधि में लेटलतीफी न हो।

इसके लिए फरियादियों से समन्वय स्थापित करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा और कोई पुण्य कार्य नहीं होता।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। जनता दर्शन कार्यक्रम में कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई।

https://youtu.be/_l_YT9fellk

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow