खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चन्दौलीं। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली जनशिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये।


प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं, ब्लकि समस्या का समाधान किया जाए

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये , केवल प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं, ब्लकि समस्या का समाधान किया जाए, इस उद्देश्य से निस्तारण सुनिश्चित करें। हमें न केवल शिकायतों का निस्तारण करना है बल्कि शिकायतकर्ता को कृत कार्यवाही/ सही बात बताकर संतुष्टि भी देनी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के प्रति अति गंभीर और अति संवेदनशील रहें।

10 प्रकरण में  team गठित  कर तत्काल निस्तारण हेतु पुलिस/राजस्व टीम मौके पर भेजकर कराया  निस्तारण 
जिलाधिकारी ने  सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में से 10 प्रकरण में  team गठित  कर तत्काल निस्तारण हेतु पुलिस/राजस्व टीम मौके पर भेजकर  निस्तारण कराया। 
    आज तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 76 शिकायतें प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने विद्युत, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों की शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजने के निर्देश देते हुए शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिये। 

साथ ही समूह की महिलाओं द्वारा लगाये स्टॉल v Health camp का भी अवलोकन kiya।
साथ ही कृषि विभाग द्वारा पालन प्रभंजन के प्राचार्य hetu स्टॉल लगाया गया था, जिसके माध्यम से DM महोदय ने decomposer कीट का वितरण 2 किसानो को स्वयं किया ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow