खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चकिया‚चंदौली। नगर स्थित जन सेवा केन्द्र का ताला तोड़कर मनबढ़ चोरो ने इनवर्टर व नगदी पर किया हाथ साफ। बता दे कि शनिवार की सायं लगभग 6.30 बजे जन सेवा केन्द्र के संचालक अभिषेक श्रीवास्तव ने अपने केन्द्र को बन्द कर दिया और घर चले गये।

जब रविवार की सुबह आये तो देखा कि दरवाजे का ताला तूटा हुआ था और दरवाजा आधा खुला हुआ था । जिसे देखकर सन्न रह गये और किसी भारी हानि की आशंका को देखते हुए जब अन्दर गये तो देखा कि इनवर्टर की मशीन गायब थी और साथ ही पोस्ट आफीस के पासबुकों में जमा करने के लिए रखा हुआ 36000/-भी पासबुक सहित गायब था ।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow

यही नही दराज में लेन देन करने के लिए रखा 5000/-भी गायब रहा। केन्द्र संचालक ने जब इसकी सूचना चौकी इंचार्ज हरिकेश को दी तो उन्होने इनकी लिखित तहरीर ले ली और कहा कि मै इसे अपने तरीके से देख लूँगा।