[smartslider3 slider=”4″]

तरूण मित्र न्यूज

डी डी यू नगर ,चंदौली। मुगलसराय, कोतवाली क्षेत्र के मलोखर दंगे में तत्कालीन इंस्पेक्टर रहे रामसागर जी की हृदय गति रुकने से हुई मौत। बताते चले कि मालोखर दंगे में वे बहुत गंभीर रुप से हुए थे चोटिल। वे बहुत ही मिलनसार व्यक्ति हुआ करते थे मधुर वाणी नाम से जाने जाते थे वे बहुत ही अच्छे इंसान थे।

भारी संख्या में डी डी यू नगर के लोग उनकी मृत्यु से मर्माहत रहे। लोगो ने कहा कि ईश्वर उन्हे श्री चरणों में स्थान दे। लोगो ने बताया कि मुगलसराय कोतवाली के बहुत ही अच्छे और सज्जन इंस्पेक्टर के रूप में आज भी वे जाने जाते थे।

बता दे कि वर्तमान समय में प्रयागराज में सीओ क्राइम हुआ करते थे रामसागर जिनका आज ह्रदय गति रुकने से हुआ निधन हो गया। रामसागर जी की जनपद के विभिन्न थाने पर रही है तैनाती सैय्यदराजा,चंदौली, मुगलसराय कोतवाली, वाराणसी,रामनगर के प्रभारी निरीक्षक रह चुके थें। उनके मरने से लोगो में काफी मायुसी छा गई।

[smartslider3 slider=”2″]