खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चन्दौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत नगर पालिका इंटर कॉलेज मुगलसराय में बनाए जाने वाले बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान खिड़कियों के पल्ले, दरवाजे आदि टूटे रहने पर तत्काल दुरुस्त कराए जाने के निर्देश प्रधानाचार्य को दिए। टॉयलेट की साफ-सफाई, हैंडवॉस, साबुन, वाशबेसिंग आदि की व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान टॉयलेट , नालियों एवं परिसर में व्याप्त गंदगी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुई तत्काल पर्याप्त साफ-सफाई कराए जाने हेतु निर्देशित किया ।
मौके पर नगर पालिका परिषद के उपस्थित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि डेंगू, मलेरिया आदि मौसमी बीमारियों के दृष्टिगत रोकथाम हेतु नाले नालियों गलियों आदि की नियमित साफ सफाई, फागिंग, ब्लीचिंग आदि दवाओं का छिड़काव किया जाय।
उन्होंने नगर में निराश्रित पशुओं को घूमते हुए पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल अभियान चलाकर पकड़े जाने के कड़े निर्देश दिए। कहा कि आगे से कोई भी पशु सड़क पर घूमते हुए नहीं दिखने चाहिए।