खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली।योगी अखाडा़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी राधेश्याम जी महाराज ने धर्म के कार्य में प्रगतिशील रहने वाले जनपद के सबसे पिछड़े हुए क्षेत्र नौगढ के निवासी रमेश कुमार उर्फ पप्पू केशरी को जिला सचिव पद पर नियुक्त कर के पद की गरिमा को कायम रखने की अपेक्षा किया है।
जिसकी जानकारी मिलते ही शुभचिंतकों मे काफी प्रसन्नता ब्याप्त हो गई।

कस्बा बाजार निवासी रमेश कुमार उर्फ पप्पू केशरी की रूचि सदैव समाज सेवा मे रही है।जिससे धर्मार्थ कार्यों मे पूरी निष्ठा एवं लगन से अपना अपेक्षाकृत योगदान किया जाता रहा है।
अभी बीते सप्ताह में दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री राम कथा व भण्डारा मे कस्बा बाजार को भक्तिमय बनाने मे रमेश कुमार उर्फ पप्पू केशरी का भक्ति भाव मे काफी उत्साह व सहयोग से मौनी बाबा की पहल पर उन्हें जनपद चन्दौली का जिला सचिव मनोनीत किया गया है।

योगी अखाडा़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम जी महाराज ने बताया कि गो रक्षा पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महाराज की प्रेरणा से संस्था नित्य प्रति दिन अपने उद्देश्यों के प्रति अग्रसर रहकर है।जिसका मुख्य लक्ष्य गाय गंगा व धरती की सुरक्षा करना है।


लोगों मे अधिकाधिक भक्ति भावना का संचार हो।धर्मान्तरण पर रोक लगाना एवं हिंदू जाति का उत्थान व मानवता कायम रखने के लिए प्रदेश के प्रत्येक जनपदो मे संगठन का विस्तार किया जा रहा है।
नव नियुक्त जिला सचिव रमेश कुमार उर्फ पप्पू केशरी ने कहा कि अपने पद के अनुरूप धर्मार्थ कार्यों मे सदैव योगदान अदा करने का अक्षरसःसार्थक प्रयास करता रहूंगा।

[smartslider3 slider=”2″]


स्वामी अड़गडा़नंद जी महाराज द्रारा अनुवादित यथार्थ गीता का निरंतर वाचन करने से भक्ति भावना व धार्मिक कार्यों में काफी अभिरुचि बढी।
जिससे मन में आकांछा बन गई कि मानव जीवन की सार्थकता भक्ति भावना मे ओत प्रोत रहकर गरीब निर्धन व असहायों की सेवा करने से ही होगी।
जिसके लिए यथार्थ गीता का निःशुल्क वितरण लोगों मे किया जा रहा है।
प्रसन्नता जाहिर करने वाले लोगों मे जगनारायण सेठ राजू पाण्डेय मनीष कुमार राकेश जायसवाल राजकुमार पंकज प्रदीप मनोज ईत्यादि लोग शामिल रहे।

[smartslider3 slider=”4″]