जिलाधिकारी ने की उर्वरक आपूर्ति वितरण की समीक्षा

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चंदौलेी। बैठक के दौरान जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अक्टूबर प्रारम्भ के शुरूआती स्टाक को लेकर जनपद में अभी तक डी०ए०पी० की उपलब्धता 7466 मै0टन० है जो रबी के कुल लक्ष्य का 10500 मै0टन० का 71 प्रतिशत है। सहकारी समितियों पर डी०ए०पी० की आपूर्ति मांग के अनुरूप नही है।

जिला कृषि अधिकारी को उर्वरक आपूर्ति पर नजर रखने तथा सक्षम स्तर से ससमय कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि 24 नवम्बर को प्रातः सहकारी रिटेल केन्द्रों पर डी०ए०पी० मात्र 483 मै0टन० तथा निजी रिटेल केन्द्रो पर 1556 मै0टन० उपलब्ध थी।पी0सी0एफ0 के पास 732 मै0टन० तथा निजी थोक विक्रेताओं के पास भी 779.80 मै0टन०डी०ए०पी० उपलब्ध थी।

वेयरहाउस एवं परिवहन को सम्मिलित करते हुए कुल उपलब्ध मात्रा 3627.819 मै0टन० थी। जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस बात पर ध्यान दे कि किसी भी थोक विक्रेता अथवा रिटेलर के पास उर्वरक डंप होने की परिस्थिति उत्पन्न न हो।जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि विगत 4 वर्षों की डी०ए०पी० की औसत खपत 12588मै0 टन रही है, जिसमें गत वर्ष यह खपत 14102 मै0टन० थी , 24 नवम्बर तक गत वर्ष के सापेक्ष 27.22 प्रतिशत् डी०ए०पी० का वितरण हो चुका है। गत वर्ष के रबी सीजन के सापेक्ष इस समय अभी भी 73.04 प्रतिशत वितरण अवशेष है।

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि डी०ए०पी० ने अक्टूबर 2022 के टॉप 20 डी०ए०पी०खरीदारों की सत्यापन रिपोर्ट दिखाई जिसमें कुल 42 क्रेता सम्मिलित थे तथा जिसमें से 6 लोगों ने प्रस्तुत जमीन धारिता के सापेक्ष अधिक डी०ए०पी० खरीदी थी।
अपर जिलाधिकारी(वि एवं रा ) को निर्देशित किया गया कि उक्त जांच की पुष्टि अपने स्तर से भी करा लें।

जिला कृषि अधिकारी ने 284 रिटेलर्स की सूची प्रस्तुत की जिनके पास दिनांक 24 नवम्बर,2022 के प्रातः को कुछ न कुछ मात्रा मे डी०ए०पी० उर्वरक बिक्री हेतु उपलब्ध थी।जिला कृषि अधिकारी कोनिर्देशित किया गया कि प्रत्येक तहसील से दस ऐसे विक्रेताओं की सूची तैयार कराये जिन्होंने इस सीजन में अभी तक अधिक डी०ए०पी०बेची हो इनकी जांच सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि रबी के सीजन को देखते हुए जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता के साथ ही पारदर्शिता पूर्वक वितरण सुनिश्चित हो। उन्होंने सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता चन्दौली को निर्देशित किया कि सचिव बीसापुर साधन सहकारी समिति के विरूद्ध डी०ए०पी० उर्वरक में अनियमितता बरतने के आरोप में सम्बन्धित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराएं ।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow