खबरी नेशनल न्यूज नेटवर्क
इलिया,चंदौली। कस्बा के लेवा इलिया मार्ग पर बीती रात बाइक द्वारा तिलक समारोह से घर लौटते वक्त चंदन यादव उर्फ साधु यादव 43 वर्ष की नाली में गिरने से मौत हो गई।
शहाबगंज थाना क्षेत्र के बिशुनपुरा गांव निवासी चंदन यादव गुरुवार को कस्बा निवासी अपने मित्र गोपाल साहू के लड़के के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। समारोह संपन्न होने के बाद रात में लगभग 12 बजे वह अपने बाईक से घर लौट रहे थे ।

सी बीच कस्बा के बाहर लेवा इलिया मार्ग पर बिना ढक्कन युक्त बनी नाली में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर चली गई जिसमें गिरने से उनकी मौत हो गई। सुबह के वक्त आते जाते राहगीरों ने देखा तो आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। तब तक मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। उधर पुलिस के मौके पर पहुंचने के साथ ही सीओ रघुराज भी घटनास्थल पर पहुंच गए और मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना से परिजनों को अवगत कराया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते बिलखते लोग इलिया थाना पहुंच गए। सीओ रघुराज ने बताया कि शव को पीएम हाउस के लिए भेजा जा रहा है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow