सांसद रावर्टसगंज पकौड़ी लाल कोल जैसे ही मंचासीन होना चाहे उनकी कुर्सी को किसी ने पीछे खिसका दिया जिससे गिरते गिरते बचे

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ‚चंदौली।मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत ब्लाक परिसर में शनिवार को 13 गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ।
जिलाधिकारी ईशा दुहन व सांसद रावर्टसगंज पकौड़ी लाल कोल ने सभी जोड़ो को आशीर्वाद प्रदान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा।

वैदिक मंत्रोत्चार के बीच 12 जोड़ों का विवाह एवं 01 जोड़े का काजी ने निकाह करवाया कबूल

वैदिक मंत्रोत्चार के बीच धार्मिक रीति रिवाज से 12 जोड़ों का विवाह एवं 01 जोड़े का काजी ने निकाह कबूल करवाया।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डा.अतुल गुप्ता अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल सुखराम भारती तहसीलदार सुरेश चन्द्र ब्लाक प्रमुख प्रेमा कोल समाज कल्याण अधिकारी खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव सहित विभागीय अधिकारी/कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

सामूहिक विवाह आयोजन में बने अतिथि मंच पर विधायक चकिया कैलाश आचार्य या प्रतिनिधि के लिए स्थान आरक्षित नहीं होने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष काशी नाथ सिंह के नेतृत्व मे भाजपा मण्डल अध्यक्ष भगवान दास अग्रहरी भाजपा अनुसुचित जाति मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सुभाष गोड़ भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामजी केशरी के पी जायसवाल ईत्यादि भाजपाइ कार्यक्रम स्थल से वापस लौट कर खण्ड विकास अधिकारी सुदामा यादव पर आरोप लगाया कि समाजवादी विचार धारा के आकंठ मे सराबोर होने से इस तरह की उपेक्षा की गई है।

मांग मे सिंदूर होने के बजाय उनके घूंघट पर सिन्दूर देख भडके सांसद कहा होगी जांच

मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना से ब्लाक परिसर में संचालित गरीब कन्याओं का विवाह के दौरान सिंदूर दान के बाद भी कई बधुओं के मांग मे सिंदूर होने के बजाय उनके घूंघट पर सिंदूर देख सांसद पकोड़ी लाल कोल ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन जोड़ो की शादी पूर्व में हो चुकी है।सरकारी सुविधा का लाभ देने के लिए ऐसे जोड़ो को पंजीकृत किया गया है।जिसकी जांच कराया जाना एकदम जरूरी है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow