खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
बबुरी ‚चंदौली । स्थानीय थाना अंतर्गत चनहटा गांव में रविदास जी की प्रतिमा रखे जाने के बाद दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। प्रतिमा को तत्काल हटवा दिया गया। पुलिस ने चार को हिरासत में ले लिया है।
सीओ की मौजूदगी में जमीन की पैमाइश कराई जा रही है। बताया जाता है कि विवादित जमीन है जिसपर रविदास जी की प्रतिमा रखी गई थी।
प्राप्त समाचार के अनुसार चनहटा गांव में खाली जमीन को लेकर दो पक्षों में काफी दिन से विवाद चला आ रहा है। जिससे राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश कर नंबर और नवीन परती का चिन्हांकन भी कर दिया था। बुधवार को एक पक्ष ने अपनी रोटी सेकने की नियत से विवादित जमीन पर रविदास जी की प्रतिमा स्थापित कर दी।
जानकारी होते ही दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंच गया। दोनों पक्षों में इस बात को लेकर जमकर विवाद होने लगा जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और प्रतिमा को हटवा दिया।
जानकारी होते ही सीओ अनिरुद्ध सिंह राजस्व विभाग की टीम के साथ पहुंच गए। विवादित जमीन की दोबारा पैमाइश कराई जा रही है। तनाव को देखते हुए गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि विवादित जमीन की पैमाइश कराई जा रही है। बगैर प्रशासन की अनुमति के कभी भी प्रतिमा स्थापित नहीं की जा सकती। चार को हिरासत में लिया गया है जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।