अंधेरे का लाभ उठा कर जंगल के रास्ते 5 पशु तस्कर हुए फरार

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

नौगढ़‚चंदौली।थाना क्षेत्र के कोईलरवा हनुमान मन्दिर के समीप जंगल के रास्ते ले जाए जा रहे 71 पशुओं को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर के बरामद किया गया है।
साथ ही पुलिस की कड़ी चौकसी देख आधा दर्जन पशु तस्करों मे से 5 पशु तस्कर जंगल के रास्ते अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गये।तथा 1 पशु तस्कर संजय उर्फ पप्पू चौहान निवासी कर्माबांध थाना नौगढ को गिरफ्तार कर लिया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पांडेय ने बताया कि शुक्रवार को भोर में मुखबिर से सूचना मिली की पशु तस्करों द्रारा पैदल के रास्ते पशुओं को लेकर के बिहार राज्य स्थित पशु बध शाला ले जाया जाएगा।
सूचना को पुष्ट करके तत्काल पुलिस टीम गठित कर संभावित स्थान पर घेराबंदी कर दी गई।

कोईलरवा हनुमान मंदिर के समीप पैदल के रास्ते पैदल ले जाए जा रहे थे पशु

कुछ समय बाद चन्द्रप्रभा जमसोती की ओर से काफी संख्या मे पशुओं को आने की मिली सुगबुगाहट पर पुलिस टीम ने 71 पशुओं को बरामद कर के 1 पशु तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।वही5 पशू तस्कर जंगल के रास्ते अंधेरे का लाभ उठा कर भाग निकले।
गिरफ्तार पशु तस्कर संजय पुत्र पप्पू चौहान पुत्र रामसूरत निवासी कर्माबांध थाना नौगढ से पुलिस की पूछताछ मे फरार पशु तस्करों को चिन्हित कर लिया गया है।
जिनके विरुद्ध गो वध निवारण व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर के अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।
पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक दीनदयाल पांडेय पुलिस चौकी इंचार्ज चन्द्रप्रभा लल्लन राम बिंद उपनिरीक्षक अनन्त कुमार भार्गव सहित पुलिस के जवान शामिल रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow