नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सतीश चंद्र शर्मा का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम संपन्न

धान क्रय केन्द्र का निरीक्षण कतरते खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सतीश चंद्र शर्मा

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चन्दौली। राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0प्र0 सतीश चंद्र शर्मा का एक दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम संपन्न हुआ। अपने भ्रमण के दौरान मंत्री जी द्वारा नवीन कृषि मंडी स्थित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध पाई गई।मा0 मंत्री जी द्वारा धान विक्रय कर रहे किसानों से वार्ता में किसानों द्वारा कोई समस्या नहीं बताई गई, किसानों का धान सहूलियत पूर्वक खरीदा जा रहा था।

क्रय केंद्रों पर उपलब्ध लेबर उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया व क्रय संबंधित अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। संबंधित क्रय एजेंसियों के प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों के धान क्रय में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, धान क्रय से संबंधित सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें।

धान क्रय केंद्रों के निरिक्षण के बाद विभागीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

छोटे किसानों का धान क्रय करने में भी प्राथमिकता दिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि शासन की मंशानुसार पूरी पारदर्शिता और सहूलियतपूर्वक किसानों के धान की खरीद सुनिश्चित हो।
धान क्रय केंद्रों के निरिक्षण के पश्चात मा0 मंत्री जी ने पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के दौरान मा0 मंत्री जी जिला खाद्य विपणन अधिकारी एवं क्रय एजेंसियों के जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में धान क्रय में तेजी लाएं। आवश्यकतानुसार धान क्रय केंद्रों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु प्रस्ताव उच्च स्तर पर भिजवाया जाए।

अधिक किसानों के धान क्रय करके न्यूनतम समर्थन मूल्य का दिलाये लाभ

उन्होंने अधिक से अधिक किसानों के धान क्रय करके उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि पूरी पारदर्शिता के साथ किसानों के धान क्रय किया जाए और निर्धारित अवधि के भीतर भुगतान सुनिश्चित किया जाय ।
प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए मा0 मंत्री जी ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक बनाये जा चुके नये राशन कार्डों को कैंप लगाकर अविलंब वितरित कराया जाय । उन्होंने ऐसे राशन कार्डधारक जो विगत 6 माह से अपना राशन नहीं ले रहे हैं उनका सत्यापन कराकर अपात्रों को निरस्त कर पात्र लोगों के नए राशन कार्ड बनवाने के निर्देश दिए ।

अभियान चलाकर बनाये जाये गरीबों के राशन कार्ड

मंत्री ने कहा कि जनपद के सुदूर नौगढ़ क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर अनुसूचित जाति, जनजाति व गरीब लोगों के नए राशन कार्ड बनवाये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में कोई भी पात्र व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित न रहे।
बैठक के दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी सौरभ कुमार यादव, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी अनिल कुमार यादव , जिला प्रबधंक रमेश गुप्ता, भारतीय खाद्य निगम के क्रय प्रभारी राजीव रंजन, डिपो प्रभारी श्री राजेश सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow