खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली । जनपद के सैयदराजा थाना क्षेत्र के रमउपुर गांव के निवासी एक युवक जिसका नाम आकाश कुमार मौर्या उम्र लगभग 22 का शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई।
आज सुबह गांव के पास रमऊपुर रेलवे लाइन के पास तालाब मे मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही गांव के लोगो ने पुलिस को इसके विषय मे अवगत कराया, जिसके सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि उक्त युवक पिछले तीन दिसंबर को ही घर से लापता था। जिसका थाने मे परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके संबंध मे लोगों द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि युवक का हत्या कर के शव को खेत में फेंका गया है।
घटना के संबंधित जानकारी के अनुसार रमऊपुर के नंदलाल मौर्या का पुत्र आकाश मौर्या पिछले तीन दिसंबर को यह कहकर निकला कि वह अपने खेत पर जा रह काफी देर बाद जब वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर कि, लेकिन काफी खोजने के बाद भी उसका पता नहीं चला।

जिसपर परिवार के लोगो ने सैयदराजा थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। वही आज सुबह उसका शव तालाब में पाया गया। आज जब गांव के लोग सुबह सिवान की तरफ गए तो तालाब में युवक का शव देखा। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि किसी ने हत्या कर शव को खेत में फेंका है।

[smartslider3 slider=”4″]
[smartslider3 slider=”2″]