खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

Gujarat Election Result 2022 will be announced on Thursday, 8 December. The Election Commission of India has started the counting of the votes polled in the Gujarat Election 2022 and the early trends on leading and trailing candidates would start coming soon too. Stay tuned with Livemint for Gujarat Election Result 2022 LIVE Updates

Gujarat Election

न्यूज डेस्क गुजरात। Gujarat Election की 182 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। 2017 के मुकाबले इस बार दोनों ही चरणों में कम मतदान हुआ। पहले चरण में 60.20 लोगों ने वोट डाला था, जबकि पांच दिसंबर को हुए दूसरे चरण में 64.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग शुरू हो गई है। चंद पल बीते थे कि रुझानों में बीजेपी ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि उसने सबको पीछे छोड़ दिया है।

खबर लिखे जाने तक GUJARAT में बीजेपी 134 सीटों पर आगे थी. जबकि कांग्रेस 51 और आम आदमी पार्टी 3

खबर लिखे जाने तक GUJRAT में बीजेपी 134सीटों पर आगे थी. जबकि कांग्रेस 51 और आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे है.। अन्य 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है बीजेपी नेता हार्दिक पटेल वीरमगाम सीट से आगे चल रहे हैं.। जबकि भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा भी  जामनगर नॉर्थ सीट से आगे हैं।

182 विधानसभा सीटों के लिए गुजरात में 1और 5 दिसंबर को चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं। GUJARAT को बीजेपी का गढ़ कहा जाता है‚ इसलिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने यहां आक्रामक प्रचार किया था। पूरे देश की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बीजेपी के किले में अरविंद केजरीवाल की आप GUJRAT में सेंध लगा पाएगी या नहीं। अगर ऐसा होता है तो इससे 2024 लोकसभा चुनावों की दशा और दिशा भी तय होगी।

Gujarat Election 2022 : एग्जिट पोल का क्या है हाल

गुजरात चुनाव में एग्जिट पोल को सही माने तो एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) इतिहास बनाने जा रही है. एग्जिट पोल (Gujarat Election Exit Polls Results 2022) के मुताबिक, राज्य में मोदी मैजिक की हवा में गुजरात में फिर से भाजपा सरकार की वापसी हो रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक, राज्य में भाजपा को 110-125 सीट मिल सकती है. वहीं, कांग्रेस को Gujarat Election 2022 में 45-60 सीट और आम आदमी पार्टी (AAP) को 1-5 सीट मिल सकती है. वहीं अन्य पार्टियों को 0-4 सीट मिलने का अनुमान है।

बने रहिए Gujarat Election Result 2022 LIVE Updates के लिए खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क के साथ ——–

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
1002375393
Screenshot_24
previous arrow
next arrow