मेरा लक्ष्य पटना नगर निगम को बिहार का न० 1 नगर निगम बनाना– डाॅ अंजना
रिपोर्ट अनमोल कुमार
पटना । राष्ट्रीय जनता दल के नेता पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी की पुत्री डा अंजना गांधी ने कहा कि उनका लक्ष्य पटना नगर निगम को बिहार का नंबर वन नगर निगम बनाना है । उन्होंने कहा कि जिस तरह से आम जनता उनके साथ है लोगों ने उनके प्रति एकजुटता दिखाई है उससे साफ है कि 18 दिसंबर को जब मतदान होगा उस दिन ईवीएम क्रमांक 01 गेहूं की बाली छाप पर सबसे ज्यादा बटन दबेगा।
लोकतंत्र में लोक यानी जनता ही मालिक है जनता जिसे चाहेगी वही उपमहापौर बनेगा
अँजना गांधी ने कहा कि लोकतंत्र में लोक यानी जनता ही मालिक है जनता जिसे चाहेगी वही उपमहापौर बनेगा उनकी लड़ाई किसी व्यक्ति विशेष से नहीं है बल्कि उन लोगों से है जो लोग पद मिलने के बाद आम जनता को भूल गए जिन्होंने सड़क बिजली पानी स्वास्थ्य शिक्षा जाम रोजगार जैसी मूलभूत समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जो आम जनता के पैसों से अपना घर भरते रहे जिन्होंने कभी भी लोगों की बुनियादी सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा।
उन्होंने कहा कि राजधानी पटना में जो विकास होना चाहिए आज तक नहीं हुआ है उनके पिता आजाद गांधी बिना किसी पद पर रहते हुए भी लगातार लोगों की सेवा में लगे रहते हैं जन समस्याओं का निपटारा करते हैं । अपने निजी कोष से लोगों को आर्थिक सहायता भी करते हैं आजाद गांधी विधान पार्षद रह चुके हैं । पूरे इलाके में उनका जबरदस्त प्रभाव है।
उन्हें चुनिए जो आपके सुख-दुख के भागी हो
डा अंजना गांधी मनोचिकित्सक ने कहा कि वे जब पटना के मोहल्लों में जा रही हैं तो लोग सीधे कह रहे हैं कि जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट मांगने आते हैं चुनाव जीतने के बाद कोई देखने नहीं आता सालों भर गलियों में जलजमाव की स्थिति रहती है। डेंगू का कहर है लोगों को राशन कार्ड वृद्धावस्था पेंशन जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल पाती है। चारों तरफ भ्रष्टाचार व्याप्त है। वे पटना की महान जनता से अपील करती हैं ‚इस बार दिल पर हाथ रखकर उन्हें चुनिए जो आपके सुख-दुख के भागी हैं जो आपको बीच मझधार में छोड़ कर भागने वाले नहीं हैं।