दिल्ली में MCD के चुनाव में आप की भारी जीत पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न,निकाला जुलूस बाटी मिठाईया

आफताब आलम

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

डी डी यू नगर ‚चंदौली। दिल्ली नगर निगम चुनाव में मिली भारी जीत पर मना जश्न,निकाला जुलूस बाटी मिठाईया दिल्ली के एम•सी•डी• में हुए चुनाव में मिली भारी जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने मुगलसराय के सुभाष पार्क से दोपहर 3:00 बजे एक विशाल जुलूस निकाला और मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।

एम•सी•डी• हुई हमारी है अब यूपी की बारी है

जुलूस में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एम•सी•डी• हुई हमारी है अब यूपी की बारी है,भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल केजरीवाल,वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाएगी आम आदमी पार्टी,मोहल्ला क्लीनिक बनाएगी आम आदमी पार्टी,नगर पालिका चुनाव जीतेगी आम आदमी पार्टी आदि नारे लगा रहे थे।

40 सांसदों 9 मुख्यमंत्रियों,40 मंत्रियों,नड्डा,योगी सबको दिल्ली के एम•सी•डी• चुनाव मे उतारा फिर भी केजरीवाल जी ने दिल्ली में धूल चटा दिया

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा प्रधानमंत्री मोदी जी ने अपने 40 सांसदों 9 मुख्यमंत्रियों,40 मंत्रियों,नड्डा,योगी सबको दिल्ली के एम•सी•डी• चुनाव मे उतारा फिर भी केजरीवाल जी ने बी•जे•पी• को दिल्ली में धूल चटा दिया। आम आदमी पार्टी सभी धर्मों ,सभी जातियों की पार्टी है।

हिंदू,मुस्लिम,सिख,इसाई सबके घर के बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा कराती है,आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी जब स्कूल बनाती है उसमें सभी धर्म,सभी जातियों के लोगों के बच्चे मुफ्त में बेहतरीन शिक्षा पाते हैं,आम आदमी पार्टी मोहल्ला क्लीनिक बनाती है उसमें सभी धर्म सभी जातियों के लोग अपना इलाज मुफ्त में कराते हैं,आम आदमी पार्टी महिलाओं को सुरक्षा देती है तो उसने सभी धर्म की माताएं बहनें आती है,आम आदमी पार्टी बुजुर्गों को फिर यात्रा कराती है तो हिंदू,मुस्लिम,सिख,इसाई सबके घर के बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा कराती है,आम आदमी पार्टी जब बेरोजगारों को रोजगार देती है धर्म जाति नहीं पूछती है।

आम आदमी पार्टी लोवर मिडिल क्लास और निम्न वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व करती है

यह आम आदमी पार्टी का मॉडल है।आम आदमी पार्टी लोवर मिडिल क्लास और निम्न वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व करती है भारत के 123 करोड़ निम्न मध्यम वर्ग और निम्न वर्ग के नागरिक रहते हैं,इसमें सभी धर्म और सभी जातियां शामिल हैं। आगामी दिनों में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश सहित देश की सत्ता पर काबिज होगी। आगे संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि नगर पालिका चुनाव भी आम आदमी पार्टी जीतने जा रही है। हम हर वार्ड में चुनाव लड़ रहे हैं ,चेयरमैन का भी चुनाव मजबूती से लड़ने जा रहे हैं।

दिल्ली एमसीडी में हुई जीत आप के काम पर और केजरीवाल की लोकप्रियता पर मुहर

इस अवसर पर जिला महासचिव प्रवीण चौबे ने कहा कि दिल्ली एमसीडी में हुई जीत आप के काम पर और केजरीवाल की लोकप्रियता पर मुहर है। ओम प्रकाश भारती ने कहा आम आदमी पार्टी ने गरीबों के लिए दिल्ली में बेहतरीन काम किए हैं,सरकार पंजाब में भी बेहतरीन काम कर रही जिसकी वजह से आज इतनी बड़ी जीत हुई है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक “एडवोकेट” , जिला महासचिव प्रवीण चौबे,जिला कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती,डॉक्टर विजय पटेल,मोहम्मद सुलेमान,नगर अध्यक्ष मनोहर यादव मनोज गिरी,मुकेश मिश्रा,विपिन पाल,मनोज गिरी,ओम प्रकाश यादव,रमेश यादव,आकाश इसरानी,षलालमुनी चौबे,सैय्यद अब्दुल्ला,प्रेम कुमार भारती,विवेक शर्मा,वासुकी चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow