नवंबर माह के आईजीआरएस की रैंकिंग में जनपद चंदौली को प्रदेश में पहली बार दूसरा स्थान

खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जनशिकायतों के निस्तारण में जिला प्रशासन की ओर से की जा रही पहल में जनपद को बड़ी सफलता मिली है।
शुक्रवार को जारी नवंबर माह की एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) रैंकिंग में जनपद चंदौली को प्रदेश में
पहली बार दूसरा स्थान मिला है।

नवंबर में कुल 1617 संदर्भ निस्तारण के लिए आए, जिसमें डिफाल्टर संदर्भ रहा नील

आईजीआरएस रैंकिंग का निर्धारण जनशिकायतों के निस्तारण के 10 पैरामीटर्स के 140 के पूर्णांक के आधार पर
होता है। जनपद को कुल 140 अंको के सापेक्ष 138 अंक प्राप्त हुए हैं। इस प्रकार जनपद का प्रदर्शन प्रतिशत 98.57 प्रतिशत रहा। शिकायतों के निस्तारण के क्रम में प्राप्त असंतुष्ट फीडबैक रैंकिंग पर सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रभाव डालता है। इन शिकायतों में जनता दर्शन, तहसील दिवस, पीजीपोर्टल, मुख्यमंत्री कार्यालय संदर्भ सहित अन्य ऑनलाइन शिकायतों को शामिल किया जाता है। नवंबर में कुल 1617 संदर्भ निस्तारण के लिए आए, जिसमें डिफाल्टर संदर्भ एक भी नहीं रहा।

जिलाधिकारी ईशा दुहन की विशेष रणनीति एवं निरंतर समीक्षा से बदला इतिहास

जिलाधिकारी ईशा दुहन द्वारा विशेष रणनीति एवं निरंतर समीक्षा के माध्यम से प्रत्येक मामले के गुणवत्तापरक समाधान के लिए प्रयास किया गया। इसी का परिणाम है कि चन्दौली प्रदेश में दूसरा स्थान बना सका। इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी महोदया ने अधिकारियों और कर्मचारियों बधाई दी है। इसके साथ ही रैंकिंग में स्थायित्व बनाए रखने के लिए और परिश्रम करने के लिए प्रेरित भी किया है।

khabaripost.com
sardar-ji-misthan-bhandaar-266×300-2
bhola 2
add
WhatsApp-Image-2024-03-20-at-07.35.55
jpeg-optimizer_bhargavi
previous arrow
next arrow