खबरी पोस्ट नेशनल न्यूज नेटवर्क
चन्दौली। जिलाधिकारी ईशा दुहन की अध्यक्षता में शासन की प्राथमिकता एवं विकास कार्यक्रमों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई । उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में शासन द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यक्रमों का क्रियान्वयन पूर्ण गुणवत्ता व समयसीमा के अंतर्गत सुनिश्चित किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी पाये जाने पर दिखाएं तेवर
शासन की प्राथमिकता के समीक्षा के दौरान नई सड़कों का निर्माण/ चौड़ीकरण/ सुदृढ़ीकरण के कार्य की प्रगति अत्यंत धीमी पाई गई। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाए जाने के कड़े निर्देश पीडब्ल्यूडी के अभियंता को दिए। कहा कि अगले 15 दिन में अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित अभियंताओं का वेतन अवरुद्ध कर दिया जाएगा।
उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं की शिथिल कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए कठोर चेतावनी दी। ओ.डी.आर./ एम.डी.आर./ राज्यमार्गों के अनुरक्षण की स्थिति भी संतोषजनक नहीं पाई गई।
कृषकों को बीमे का भुगतान नहीं किए जाने पर FIR दर्ज करने की चेतावनी
जिलाधिकारी ने शासन की प्राथमिकता के अनुसार समुचित पर्यवेक्षण कर तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत पूर्व में दिए गए निर्देश के बावजूद भी संबंधित बीमा कंपनी द्वारा कृषकों को बीमे की धनराशि का भुगतान नहीं किए जाने पर जिलाधिकारी ने बेहद नाराजगी जाहिर करते हुए आगामी सोमवार तक प्रत्येक दशा में भुगतान कराने के कड़े निर्देश दिए, अन्यथा संबंधित बीमा कंपनी के प्रतिनिधि के खिलाफ एफ.आई.आर दर्ज करने की चेतावनी दी।
गौवंश आश्रय स्थलों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में शत प्रतिशत निराश्रित / छुट्टे पशओ को ठोस रणनीति बनाते हुए अभियान चलाकर संरक्षित किया जाय। कहा कि जनपद में कोई भी छुट्टा पशु खेतों या सड़कों पर घूमते हुए नहीं दिखने चाहिए ।
पशु आश्रय स्थलों में पर्याप्त शेड,बोरे,अलाव की ब्यवस्था किये जाने का निर्देश
सर्दी के मौसम को देखते हुए पशुओं को ठंड से बचाव के लिए सभी पशु आश्रय स्थलों में पर्याप्त शेड, बोरे, त्रिपाल, अलाव आदि के साथ ही चारा पानी व उपचार की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने शत प्रतिशत पशुओं का निर्धारित टीकाकरण समय से करा लिए जाने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को दिए। जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने में तेजी लाए जाने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए।
उन्होने कहा कि शासन की प्राथमिकता है कि ऐसे परिवार जिनमें एक भी गोल्डन कार्ड नहीं बना है उनको को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनके गोल्डन कार्ड तेजी से बनवाए जाएं। इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष हेल्थ व वेलनेस केंद्रों का निर्माण कार्य तेज गति से पूर्ण करा कर हैंडओवर कराने के निर्देश संबंधित कार्यदाई एजेंसी को जिलाधिकारी ने दिया। समीक्षा के दौरान परिवार नियोजन कार्यक्रम में प्रगति अत्यंत असंतोषजनक पाई गई, इसमें विशेष ध्यान देते हुए अपेक्षित प्रगति लाए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का निर्धारित टीकाकरण समय से सुनिश्चित कराये जाने पर जोर
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत चिह्नित शत-प्रतिशत बच्चों का समुचित इलाज कराए जाने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों व अस्पतालों में निर्धारित दवाइयों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे। गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का निर्धारित टीकाकरण समय से सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पूर्ण हो चुके समस्त सामुदायिक शौचालय को अविलंब हैंडओवर करा कर क्रियाशील कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अवशेष आवासों का निर्माण कार्य तेजी से कराए जाने के निर्देश परियोजना अधिकारी डूडा को दिया।
निर्माणाधीन सड़कों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराए जाने के निर्देश
शासन की प्राथमिकता राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष महिला स्वयं सहायता समूह का गठन शीघ्रता से कराए जाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सड़कों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराए जाने के निर्देश संबंधित अभियंता को दिए। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष अवशेष आवासों को अविलंब पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देश दिए। सस्ते गल्ले/ कोटे की रिक्त एवं निलंबित दुकानों को नियमानुसार शीघ्र आवंटन की कार्रवाई हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि दुकानों के आवंटन से पूर्व मुनादी कराते हुए ग्रामीणों को सूचित अवश्य कर दिया जाए। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष मत्स्य पालन हेतु तालाबों का पट्टा अविलंब कराए जाने के निर्देश सम्बन्धित मत्स्य विभाग के अधिकारी को दिए।
जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा
लक्ष्य के सापेक्ष निर्मित किए जाने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की कार्रवाई में अपेक्षित तेजी लाए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने कुपोषित बच्चों के समुचित पोषण हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने हेतु स्वास्थ्य एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान कहा कि समस्त परिषदीय विद्यालयों में निर्धारित मानकों के सापेक्ष कार्य कराते हुए दिसंबर अंत तक समस्त कार्य पूर्ण करा लिया जाए। विद्यालयों में बाउंड्री वाल एवं बच्चों के लिए फर्नीचर का कार्य अत्यंत शीघ्रता से करा लिए जाने के निर्देश दिए।
नहरों के टेल तक पानी पहुंचना हो सुनिश्चित
प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति हेतु आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। सिंचाई विभाग के उपस्थित अभियंता को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने नहरों के सिल्ट सफाई का कार्य तेजी से पूर्ण कराए जाने के साथ ही कराए जा रहे कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि पूरी गुणवत्ता के साथ सिल्ट सफाई का कार्य कराया जाए, जिससे नहरों के टेल तक पानी पहुंचना सुनिश्चित हो सके।
धान खरीद में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं
बैठक के दौरान धान क्रय की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के धान की तेजी से खरीद किया जाए। शत प्रतिशत क्रय केंद्रों पर धान की खरीद सुनिश्चित हो। क्रय केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में बोरे, इलेक्ट्रिक कांटा, नमी मापक यंत्र, तिरपाल किसानों के बैठने, पेयजल आदि का समुचित प्रबंध रहे। धान खरीद में पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
पराली प्रबंधन में अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने खाद वितरण की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद वितरण पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित किया जाए। वितरण के समय केंद्रों पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारी या कर्मचारी भी अवश्य उपस्थित रहें। विभागीय अधिकारी लगातार निरीक्षण करते रहें। जिलाधिकारी ने उपनिदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि पराली प्रबंधन में अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। यदि कहीं पराली जलाने की शिकायत प्राप्त होती है तो नियमानुसार जुर्माना लगाने की कार्यवाही किया जाय।
अनुपस्थित रहने पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता जल निगम का स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश
उन्होंने पराली प्रबंधन हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए लोगों को जागरूक कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता जल निगम का स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि बैठकों में पूरी तैयारी के साथ सक्षम अधिकारी ही प्रतिभाग करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, उपायुक्त उद्योग, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, पी डब्ल्यू डी के अभियंता सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे ।